लूट कांड के अपराधी की हुई गिरफ्तारी।

लूट कांड के अपराधी की हुई गिरफ्तारी।

Bettiah Bihar West Champaran
लूट कांड के अपराधी की हुई गिरफ्तारी।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

नम्र फाईनेन्स लिमिटेड , बेतिया के फिल्ड ऑफिसर से मुफ्फसिल थानान्तर्गत गिद्धौरा मोड़ के पास शाम करीब 07:00 बजे मोटरसाईकिल सवार 04 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा घेरकर हथियार के बल पर 2,00,000 / – रूपया लूट लिया गया । इस संदर्भ में लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 732 / 2023 दिनांक- 08.11.2023 , धारा 392 भा. द. वि. दर्ज किया गया । उक्त कांड के उद्भेदन हेतु तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान किया जा रहा था । दिनांक- 15.11.2023 को संध्या गश्ती के दौरान समय करीब 19:00 बजे बेतिया मोतिहारी रोड स्थित गिद्धौरा मोड़ से थोड़ा पहले एक काले रंग के पल्सर मोटरसाईकिल के साथ तीन आदमी खड़े थे , जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे । शक के आधार पर उक्त तीनों व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया । पुछताछ के क्रम में उक्त तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 1. निर्भय राम , उम्र करीब 23 वर्ष , पिता – जयराम राम, साकिन- सेनुवरिया, वार्ड नं0-12, अफजल आलम, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- नूर मोहम्मद मियां, साकिन- घोरठ टोला नानोसती, वार्ड नं0-01 दोनो थाना- मझौलिया, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं अनिल गुप्ता उर्फ कैण्डी, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- बनारसी लाल गुप्ता , साकिन- बमनधवई थाना – हरसिद्धि, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी बताया । तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्तियों के पास से 01 देशी कट्टा 05 जिन्दा कारतुस , 01 मोटरसाईकिल 02 मोबाईल एवं 10,700 / – रूपया नगद बरामद किया गया । इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 752 / 2023, दिनांक 15.11.2023, धारा -412 / 414 / 467 / 468 / 471 / 34 भा. द. वि. एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पुछताछ में उक्त पकड़ाये तीनो अपराधकर्मियों द्वारा दिनांक 08.11.2023 को नम्र फाईनेन्स कर्मी के साथ घटित लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । लूट की घटना के दिन घटनास्थल से बरामद चप्पल की पहचान अनिल गुप्ता उर्फ कैण्डी द्वारा की गयी है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । इनका अपराधिक इतिहास भी रहा है 1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या -732 / 2023 दिनांक- 08.11.2023 , धारा -392 भा. द. वि. है।। वही छापामारी दल में शामिल नवनीत कुमार, परि. पुलिस उपाधीक्षक, पश्चिम चम्पारण , बेतिया, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, सह पु . नि. राकेश कुमार भास्कर, पु. नि. अभय कुमार, थानाध्यक्ष, मझौलिया थाना, पु. नि. धनन्जय कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी बेतिया, पु. नि. निर्भय कुमार राय, तकनीकी शाखा बेतिया, पु. अ. नि. पंकज कुमार , मुफ्फसिल थाना, पु. अ. नि. राज रौशन, मुफ्फसिल थाना, पु. अ. नि. राजीव कुमार , मझौलिया थाना, सिपाही 29 कमलेश कुमार तकनीकी शाखा, सि 0 / 364 बब्लु कुमार तकनीकी शाखा, सि 0 / 620 विजय कुमार तकनीकी शाखा, सि 0 / 581 राज कुमार तकनीकी शाखा, एवं मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *