यूएमएस इनरवा से अवैध रूप से एमडीएम का 15 बोरा चावल पिकअप पर लादते फोटो वायरल.

यूएमएस इनरवा से अवैध रूप से एमडीएम का 15 बोरा चावल पिकअप पर लादते फोटो वायरल.

Bihar East Champaran Latest Motihari

यूएमएस इनरवा से अवैध रूप से एमडीएम का 15 बोरा चावल पिकअप पर लादते फोटो वायरल….

एचएम ने कहा -यूएमएस गोढ़ीया विद्यालय को भेज रहे थे चावल.

एमडीएम प्रभारी ने कहा-इनरवा से गोढ़ीया विद्यालय को चावल भेजने की जानकारी मुझे नहीं…

डीपीओ पीएम पोषण ने कहा -इनरवा विद्यालय के प्रधान शिक्षक हैं दोषी,कारण बताओ नोटिस भेजेंगे.

पूर्वी चंपारण, बनकटवा.प्रखण्ड क्षेत्र स्थित यूएमएस इनरवा से 15 बोरा मध्याह्न भोजन योजना के चावल को बिक्री करने की नियत से चोरी-छिपे अवैध रूप से पिकअप वाहन पर लादने का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.उक्त विद्यालय से चावल को गायब करने का मामला 30/31जुलाई का बताया जा रहा है. वायरल फोटो में साफ-साफ दिख रहा है, कि दिन दहाड़े विद्यालय प्रधान ईशान कुमार की उपस्थिति में मजदूर को चावल के बोरा को पिकअप में लादते साफ-साफ देखा जा रहा है.

वायरल तस्वीर में दिख रहा भ्र्ष्टाचार…

इस सम्बन्ध में पूछने पर यूएमएस इनरवा के विद्यालय प्रधान ईशान कुमार ने बताया कि यूएमएस मठिया भोपत गोढ़ीया विद्यालय में चावल की कमी थी. विद्यालय प्रधान रौशन कुमार के द्वारा एमडीएम को सुचारू रखने के लिए चावल की मांग की गई थी.जिसके बाद बीपीआरओ बनकटवा के मौखिक निर्देश पर चावल भेजा गया था.
वहीं यूएमएस मठिया भोपत गोढ़ीया के प्रधान शिक्षक रौशन कुमार ने बताया कि चावल को विभागीय अधिकारियों को संज्ञान में दे कर हीं लिया गया है. जिसका प्रपत्र मेरे पास उपलब्ध है. वहीं बीपीआरओ सह प्रभारी बीईओ मो. दानिश ने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि -उक्त विद्यालय से चावल आदान- प्रदान के लिए मैने कोई भी लिखित या मौखिक निर्देश नहीं दिया था.इसके लिए मध्याह्न भोजन प्रभारी जिम्मेवार होते हैं.

एमडीएम प्रभारी ने क्या कहा..

जबकि एमडीएम प्रभारी भारत भूषण प्रसाद ने बताया कि इनरवा विद्यालय से चावल कहां भेजा गया है,इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है.इसके लिए कोई भी लिखित या मौखिक निर्देश मुझसे नहीं लिया गया था.
वहीं इस सम्बन्ध में पूछने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना प्रह्लाद गुप्ता ने बताया कि यह मामला बहुत संगीन है.एमडीएम प्रभारी की उपस्थिति में हीं चावल का आदान – प्रदान एक दूसरे विद्यालय में होना चाहिए.संबंधित दोषी विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कारवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *