मोतिहारी जिले में 25 साल युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने से “सनसनी” मचा हड़कंप।

मोतिहारी जिले में 25 साल युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने से “सनसनी” मचा हड़कंप।

Bihar East Champaran Patna

पटना: बिहार में कोरोना वायरस मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है आज एक बार फिर से 5 पॉजीटिव केस सामने आया है इस तरह से संख्या बढ़कर 131 पर पहुंच गई है स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है

अब तक बिहार के 15 जिलों में कोरोनाा पॉजिटिव का मरीज सामने मिला था लेकिन आज संख्या बढ़ गई है और उसमें पूर्वी चंपारण भी जुड़ गया है पूर्वी चंपारण के 25 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

आज जो पांच पोजिटिव केस मिले हैं उसमें दो महिला जिनकी उम्र 30 साल और 57 साल है और एक पुरुष जिसका उम्र 62 साल है यह तीनों पटना के खाजपुरा के रहने वाले हैं, वही एक महिला जो 26 साल की है वह बिहार शरीफ की रहने वाली है।

जबकि पूर्वी चंपारण फेनहारा के रहने वाले मोहम्मद आलम में करोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना पोजिटिब ब्लड सैम्पल मोतिहारी में नही लिया गया था स्वास्थ्य विभाग आलम को ट्रैक करने में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *