मतदाता जागरूकता अभियान के लिए गठित स्वीप कोषांग की उप विकास आयुक्त ने की बैठक।
प्रधान संपादक: ललन कुमार सिन्हा
पूर्वी चंपारण: मोतीहारी/ बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर गठित स्वीप कोषांग की बैठक आज कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में सहायक समाहर्ता सुश्री प्रिया रानी, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजन कुमार गिरी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला कल्याण पदाधिकारी,डीपीएम जीविका, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पूर्वी चंपारण, सहायक प्रबंधक आईसीसी मोतिहारी जिला समन्वय डीआरसीडी, जिला समन्वयक आईसीडीएस निधि कुमारी एवं जिला स्वीप आईकॉन कुमारी अनुप्रिया उपस्थित रहे।
बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस तथा डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि मतदाता जागरूकता अंतर्गत जिन-जिन गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा, उसकी एक विस्तृत सूची बनाकर जिला स्वीप कोषांग को शीघ्र उपलब्ध करा दें।
डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण कर यह देख लें कि कोई मतदाता बनने से छूट तो नहीं गया है।सेविका/सहायिका अर्हता प्राप्त करने वाले छूटे हुए नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का प्रयास करें। सर्वप्रथम सेविका और सहायिका यह सुनिश्चित हो लें कि उनके परिवार के पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो गया है।
जिला कल्याण पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि विकास मित्र के माध्यम से यह देखवा लें कि महादलित टोले में अब किसी पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम छूटा हुआ नहीं है, और अगर छूटा हुआ है तो संबंधित बीएलओ से संपर्क कर उनका प्रपत्र 06 में नाम जुड़वाने का आवेदन भरवा दें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान लोकतंत्र पर आधारित चर्चा आयोजित करें एवं विद्यालय के छात्रों से उनके अभिभावक गण का नाम मतदाता सूची में शामिल है कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करें।
आज की बैठक में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले जागरूकता अभियान में क्या किया जाना है तथा अधिसूचना जारी होने के पश्चात जागरूकता अभियान में कैसे तेजी लानी है, इस पर विस्तृत विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में शहर में स्थित सभी प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाई जाए एवं छात्र-छात्राओं के अधिकतम भागीदारी लिए जागरूक किया जाए।
कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते समय पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता,शपथ,दीवार लेखन, संवाद कार्यक्रम, संध्या चौपाल, जागरूकता रैली, प्रभात फेरी,संकल्प पत्र, साइकिल रैली जागरूकता दौड़,मसाल जुलूस जैसे कार्यक्रमों को शामिल करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान स्वीप के नोडल पदाधिकारी को शीघ्र ही कार्यक्रम की सूची बनाकर उस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
अंत में सधन्यवाद बैठक समाप्त की गई।