एन आई सी ई कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का हुआ रंगारंग एवं भव्य उद्घाटन ।

एन आई सी ई कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का हुआ रंगारंग एवं भव्य उद्घाटन ।

Bihar West Champaran

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर एजुकेशन ( NICE) का इंडस्ट्रीयल एरिया , नए एलआईसी कार्यालय,बेतिया के नजदीक भव्य उद्घाटन, संयुक्त रुप से, पूर्व सदर विधायक मदन मोहन तिवारी,  नेशनल पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के संचालक, आफाक हैदर,ऑल इंडिया गद्दी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ,इमामुद्दीन गद्दी, यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष, बारकात अहमद, गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल के एमडी, फैयाजुल हक, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव, सच्चिदानंद ठाकुर, पटजीरवा पैक्स अध्यक्ष, परवेज हसन, डॉक्टर तारिक अनवर, कांग्रेस नेता, मोहम्मद कलीम इत्यादि सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्र -छात्रों के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इस ग्रांड उद्घाटन के अवसर पर, उपस्थित सभी छात्र -छात्राओं ने कहा कि इस कंप्यूटर सेंटर के उद्घाटन हो जाने से, इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर सीखने में बड़ी आसानी होगी, और घर से नजदीक होने के कारण, यहां अधिक मात्रा में छात्र-छात्राएं नामांकित होकर कंप्यूटर सीखने में अपनी योगदान देंगे।
इस कंप्यूटर सेंटर में आज से नामांकन प्रारंभ हो गया है, इस कंप्यूटर सेंटर के निदेशक ,अरशद अंजुम ने संवाददाता को बताया कि आज के इस कंप्यूटर युग में इसकी महत्ता बढ़ती जा रही है, इसी को देखते हुए मैं ने इस छेत्र के छात्र- छात्राओं के विकास के लिए कंप्यूटर सेंटर ,शिक्षण संस्थान खोले हैं , क्योंकि आज के इस दौर में बेगैर कंप्यूटर व नेट के कहीं भी गुजारा नहीं है, मेरे यहां नया बैच प्रारंभ हो गया है, जिसमें कंप्यूटर की विभिन्न स्तर की पढ़ाई व प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, इस सेंटर में, साइबर सिक्योरिटी, हिंदी, इंग्लिश ,उर्दू टाइपिंग की भी व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *