चालान काटने के दौरान ट्रैफिक पुलिस के हाथ चलाने पर जमकर हुआ हंगामा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के नजदीक ट्रैफिक पुलिस केअधिकारी के द्वारा चालान काटने के दौरान हाथ चलाने पर हंगामा का वीडियो वायरल हुआ। घटना दोपहर 2:00 बजे की बताई गई है।पीड़ित नवलपुर के दढ़ावा निवासी,सक्षम कुमार राव बताए गए हैं। सक्षम ने पुलिसअधिकारी पर बेवजह हाथ चलाने का आरोप लगाया है।यातायात डीएसपी,अतुन दत्त ने संवाददाता को बताया कि चालान काटने के दौरान मशीन में तस्वीर भी खींची जाती है,बगैर हेलमेट के बाइक चलाने पर छात्र के गाड़ी पर चालान कटा गया है, हाथ चलाने या बदतमीजी का आरोप गलत व निरसधार है। वही सक्षम ने संवाददाता को बताया कि वह हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा था, इसी दौरान यातायात पुलिस के विजयनंद पाठक व अन्य ने उसे रोका और ₹1000 का चालान काट दिया।