फ्लैग मार्च से बढ़ी सुरक्षा, मतदाताओं में भरोसा जागा।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लौरिया में एसएसबी और पुलिस का संयुक्त मार्च।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से लौरिया पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की कि वे निडर होकर मतदान करें। प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास जगाना और उन्हें यह संदेश देना है कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
एसएसबी और पुलिस बल के जवानों की मौजूदगी में यह फ्लैग मार्च शांति और सुरक्षा का संदेश लेकर पूरे क्षेत्र में गुज़रा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसा फ्लैग मार्च आगामी विधानसभा चुनाव तक नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि मतदाताओं में सुरक्षा का भरोसा बना रहे और चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।