मीडिया/एमसीएमसी कोषांग की बैठक में निष्पक्ष चुनाव की तैयारी पर विस्तृत समीक्षा।

मीडिया/एमसीएमसी कोषांग की बैठक में निष्पक्ष चुनाव की तैयारी पर विस्तृत समीक्षा।

Bettiah Bihar West Champaran

मीडिया/एमसीएमसी कोषांग की बैठक में निष्पक्ष चुनाव की तैयारी पर विस्तृत समीक्षा

चुनाव अवधि में मीडिया की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश।

डिजिटल एवं भौतिक रिकॉर्ड संधारण पर विशेष जोर।

सोशल मीडिया की निगरानी और विज्ञापन प्रमाणीकरण पर दिया गया बल।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर आज मीडिया/एमसीएमसी कोषांग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, श्री राजीव रंजन सिन्हा ने की। बैठक में कोषांग के नोडल पदाधिकारी, संबंधित अधिकारियों एवं सहयोगी कर्मियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान मीडिया/एमसीएमसी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

अपर समाहर्ता-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, श्री राजीव रंजन सिन्हा ने कोषांग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि का रिकॉर्ड डिजिटल एवं भौतिक दोनों माध्यमों में संधारित किया जाए, ताकि पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि वे एक टीम भावना के साथ कार्य करें और निर्वाचन के दौरान मीडिया संबंधी समस्त कार्यों को सटीकता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करें, ताकि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में प्रसारित की जाने वाली सभी सामग्रियों पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की भ्रामक, भड़काऊ या आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली सामग्री को चिन्हित कर तत्काल रिपोर्ट तैयार की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रकाशित अथवा प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कोषांग के नोडल पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि विज्ञापन सत्यापन से संबंधित सभी अभिलेखों का संधारण सुव्यवस्थित रूप से किया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके।

बैठक में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, पश्चिम चम्पारण, श्री राकेश कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, श्री अभिषेक मिश्रा, कोषांग के कर्मी श्री मनोज कुमार, श्री किशोर कुमार साह, श्री प्रभाष कुमार, श्री संजय कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *