सुगौली इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर छापेमारी, रिश्वत की रकम हुई बरामद।

सुगौली इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर छापेमारी, रिश्वत की रकम हुई बरामद।

Bihar East Champaran Politics

छापेमारी की भनक लगते ही नव दो ग्यारह हुए इंस्पेक्टर

रिपोर्ट= रविशंकर मिश्रा, पूर्वी चम्पारण: सुगौली, थाना अंचल के निवर्तमान सर्किल इंस्पेक्टर किशोर कुमार के सरकारी क्वार्टर गुरुवार की देर शाम सघन छापेमारी की गई। जहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्वत में लिया गया का तीस हजार रुपया बरामद कर लेने की सूचना है। वहीं टीम के आने की भनक थाना परिसर में चहलकदमी कर इंस्पेक्टर श्री कुमार को लगी और वे नव दो ग्यारह हो गए। समाचार प्रेषण तक टीम द्वारा छापामारी जारी है।

नोट का सीरियल था टीम के पास पहले से मौजूद

थाना क्षेत्र के उत्तरी मनसिंघा पंचायत निवासी एक व्यक्ति ने इंस्पेक्टर को रिस्वत लेने की सूचना एसपी को दी थी। जिसके बाद एसपी नवीन चन्द्र झा ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथ ट्रैप करने के लिए एक टीम बनाई। टीम में  एएसपी के साथ लगभग दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान मौजूद थे। गुरुवार की देर शाम छापेमारी टीम ने पुलिस निरीक्षक के आवास पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर कमरा से कुछ रुपया लेकर इंस्पेक्टर  किशोर कुमार अपने सहयोगी के साथ भाग निकले।

निलंबन की हो सकती है कार्रवाई

जानकारी के अनुसार निलंबन की कर्रवाई के साथ इंस्पेक्टर श्री कुमार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। रिश्वत में दी गई रुपया  का सीरियल नम्बर पहले से  एसपी के पास मौजूद था। सुगौली थाना में आपसी खींचतान को देखते हुए थानाध्यक्ष रोहित कुमार, एसआई ज्वाला सिंह और सर्किल इंस्पेक्टर किशोर कुमार तीनो का तीन दिन पहले एक साथ एसपी ने स्थान्तरण कर दिया था। इसके वाबजूद  इंस्पेक्टर रिस्वत के लालच में जमे हुए थे। छापेमारी टीम में ए एसपी शैशव यादव,डीएसपी अरुण गुप्ता के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *