बिना लाइसेंस के चल रहे तीन दुकानों में जड़ा ताला ढह।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) बुधवार को दवा दुकानदारों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब एडिशनल ड्रग कंट्रोलर सुषमा कुमारी और उनकी टीम द्वारा दवा दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जिला से आई टीम द्वारा दुकानों का लाइसेंस सहित अन्य आवश्यक कागजात सहित दवाइयों का गहन निरीक्षण किया गया। कंट्रोलर सुषमा कुमारी ने बताया कि
जांच के दौरान तीन दवा दुकान में ताला जड़ा गया है तथा अवैध रूप से संचालित दुकानदारों को 10 दिन के अंदर लाइसेंस बनवाने तथा दुकान के अंदर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने चेताया कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों की अनुज्ञप्ति अभिलंब बनवा ले और उसे अपनी दुकान में रखें। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध दवा दुकानों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय निर्देशानुसार कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत कारवाई जाएगी।