जिला पदाधिकारी द्वारा आज  से ‘परियोजना पाठशाला’ लॉन्च किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा आज से ‘परियोजना पाठशाला’ लॉन्च किया जा रहा है।

Bihar East Champaran

पूर्वी चंपारण: इसके अंतर्गत प्रतिदिन एक विभाग के ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी अपने ब्लॉक के क्वारंटीन केंद्र जाकर अपने विभाग के उन योजनाओं के बारे में बताएंगे जिनसे उन केंद्रों में रहने वालों को आर्थिक सहायता या जीविकोपार्जन  का श्रोत मिले।

उदाहरणत

मनरेगा : उन्हें जॉब कार्ड दिया जा सकता है I
जीविका : उनके घर के महिला सदस्य को जोड़ा जा सकता है।
उद्योग विभाग – उन्हें सरकार के द्वारा दी जाने वाले अनुदान के बारे में दिया जा सकता है I

एक दिन पहले विभाग को सूचित कर दिया जाएगा और वो अपने अधिकारियों को परियोजना के बारे में बताएंगेI हर शाम दिन भर की एक्टिविटी के बारे में quantitaive और  qualitative रिपोर्ट देंगे I वहाँ शारीरिक दूरी बनाए रखें, अच्छी photos और videos भेजते रहें I
यह जिला प्रशासन की महत्वकांक्षी  परियोजना है, अतः इसमें सबका योगदान अपेक्षित है।बडोस और COs हर संभव मदद करेंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *