पूर्वी चंपारण: जिलाधिकारी रेड क्रॉस सोसायटी,पूर्वी चंपारण द्वारा विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस भवन में मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से आयोजित रक्त दान शिविर की सराहना की उन्हों ने कहा कि COVID:19 संक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति में इससे काफी मदद मिलेगी।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक,श्री नवीन चन्द्र झा/रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव एवं अध्यक्ष आदि भी उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने बापू धाम,रेलवे स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने शुक्रवार 08/05/2020 को थाने (महाराष्ट्र) से आने वाले प्रवासी श्रमिको के आगमन के अवसर पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।