पेड़ो से हो रही झाग और पानी का रिसाव, दैवीय चमत्कार मानकर होने लगी पूजा-अर्चना बना चर्चा का विषय।

पेड़ो से हो रही झाग और पानी का रिसाव, दैवीय चमत्कार मानकर होने लगी पूजा-अर्चना बना चर्चा का विषय।

Bihar Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर/बन्दरा : प्रखंड के नुनफारा पंचायत अंतर्गत प्राचीन बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में लगे वर्षो पुराने फरहद के पेड़ से विगत कई दिनों से पानी के रिसाव के साथ बर्फ नुमा झाग निकल रहा है। लोगों के अलग-अलग विचार से कौतूहल का माहौल है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोई इसे शक्ति के रूप में देख रहा है तो कोई इसे वैज्ञानिक कारण बता रहा है। वहीं ग्रामीण इसे कोई दैवीय चमत्कार मानकर मामले को श्रद्धा व भक्ति से जोड़ रहे है, तो वही महिलाएं फूल अगरबत्ती लेकर पूजा अर्चना करने लगी है।

ग्रामीण राकेश ठाकुर व मंदिर के पुजारी रवीन्द्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लागू हुए लॉक डाउन के कारण चैत्र नवरात्र के समय से ही प्रशासन ने इस मंदिर को पूरी तरह से बंद कर रखा है। तब से मंदिर में पूजा-पाठ बंद है।

यहाँ तक कि पुजारी भी पूजा व आरती नही कर पा रहे है। ऐसा माना जा रहा कि बिना पूजा पाठ के भगवान रुष्ट हो गए है। कोई अनहोनी न हो इसलिए हमलोग प्रशासन से मांग करते है कि मंदिर में राजकीय पूजा की अनुमति दी जाए ताकि लोगों का भी आस्थापूर्ण मनोबल बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *