वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई गहन समीक्षात्मक बैठक दिए गए निम्नांकित दिशा-निर्देश: जिलाधिकारी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई गहन समीक्षात्मक बैठक दिए गए निम्नांकित दिशा-निर्देश: जिलाधिकारी

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट= बेतिया
1. सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ई-मेल अथवा व्हाट्सअप पर प्राप्त सूचना को अवश्य पढें एवं रिस्पाॅन्स ले।

2. प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में आवासित व्यक्तियों का वेब पोर्टल पर की जा रही प्रविष्टि की सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने प्रभार वाले प्रखंड का भ्रमण कर इसकी समीक्षा करें एवं दो दिनों के अंदर कैम्प मूड में सभी आवासित व्यक्तियों की प्रविष्टि सुनिश्चित करावें।

3. भ्रमण के क्रम में वरीय प्रभारी पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रवासी के क्वारंटाईन सेंटर पहुँचते ही विधिवत रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है अथवा नहीं एवं सभी आगन्तुको का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। रजिस्ट्रेशन के क्रम में प्रवासी का आधार नम्बर की प्रविष्टि भी की जानी है। आधार नम्बर की अनुपलब्धता की स्थिति में कोई भी पहचान पत्र की प्रविष्टि की जा सकती है। मोबाईल नम्बर की अनिवार्य रूप से प्रविष्टि की जानी है।

4. प्रत्येक क्वारंटाइन सेंटर में पूर्व गठित । एकाउंटिंग एंड डॉक्यूमेंटेशन सेल को एक्टिव करेंगे। वेब पोर्टल पर प्रविष्टि हेतु कम से कम दो डाटा इन्ट्री आॅपरेटर की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। । एकाउंटिंग एंड डॉक्यूमेंटेशन सेल सभी प्रकार के व्यय का लेखा एवं अभिश्रव को तिथिवार संधारित करेंगे।
5. जिस व्यक्ति को होम क्वारेन्टीन में भेजा जाना है। उनकी प्रविष्टि वेब पोर्टल पर शीघ्र कराई जाए।

6. वेब पोर्टल पर प्रविष्टि हेतु निर्धारित काॅलम में आवश्यक संशोधन किया गया है। वर्तमान परिपे्रक्ष्य में बैंक खाता प्रविष्टि व्यक्ति के पत्नी का भी हो सकता है। जिनका बैंक खाता उपलब्ध नहीं है। उनका बैंक खाता काॅलम को खाली छोड़ते हुए आगे की प्रविष्टि जारी रखी जा सकती है। जिसे बाद में प्रविष्ट किया जा सकता है।

7. प्रभारी पदाधिकारी कम्प्यूटर आॅपरेटर को यह ब्रिफ कर देंगे की जो व्यक्ति जिस तिथि को क्वारंटीन सेंटर में आता है। उसकी प्रविष्टि उसके आने की तिथि वहीं हो।
8. उपरोक्त प्रविष्टि मोबाईल फोन के माध्यम से भी किया जा सकता है एवं आवासितों का फोटोग्राफ अपलोड किया जा सकता है।

9. तिथिवार/क्वारंटीन सेंटरवार प्रवासियों का विवरण सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने पास रखें ताकि यह पता लगाया जा सकें कि किस प्रवासी का क्वारंटीन अवधि किस तिथि को पूर्ण होना है।

10. सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी रेड जोन, आॅरेंज जोन एवं ग्रीन जोन से आने वाले व्यक्तियों का भी तिथिवार क्वारंटीन सेंटरवार डाटा संधारित करेंगे।

11. सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी क्वारंटीन सेंटरों का भ्रमण कर स्कील मैपिंग/ग्रुप मैपिंग करेंगे।

12. क्वारंटाईन अवधि में तरह-तरह के सकारात्मक कार्य कराए ताकि क्वारंटाईन व्यक्ति को लाभ मिल सकें।

13. Grievance Redressal का एक फ्लैग सभी क्वारंटीन सेंटरों में अवश्य लगाए जाए। साथ ही सभी क्वारंटीन कैम्पो में शिकायत पेटीका रखी जाए। क्वारंटीन कैम्प में रहने वाले व्यक्तियों का नम्बर प्राप्त करें एवं अपना मोबाईल नम्बर में उनहें दें तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर उनहे तत्काल सम्पर्क करने हेतु कहे।

14. सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी क्वारंटीन कैम्प में खाने/नाश्ते के समय अवश्य भ्रमण करें। भ्रमण के क्रम में खाना/नाश्ता की गुणवत्ता की जाँच करें। शौचालय, स्नानागार की उपलब्धता एवं इनकी साफ-सफाई की भी जांच करें।

15. क्वारंटीन कैम्पों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा सभी क्वारंटीन सेंटरों शौचालय/स्नानागार/पेयजल की व्यवस्था एवं साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जानी है। शौचालय की सफाई दिन में तीन-चार बार सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिड़काव कर किया जाना है। इस हेतु उनके द्वारा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है, कर्मी उपलबध है या नहीं इसकी भी जांच करना सुनिश्चित करेंगे।

16. आवासितों को उपलब्ध कराने हेतु डिग्निटी कीट का टेंडर निष्पादित हो चुका है। प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा, पश्चिम चम्पारण इससे संबंधित सूचना सभी अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। अंचल अधिकारी चयनित एजेंसी से ही डिग्निटी कीट का क्रय सुनिश्चित करेंगे।
17. सभी क्वरंटीन कैम्पों में इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) का अनिवार्य रूप से अनुपालन करेंगे।

18. प्रत्येक दिन क्वारंटीन कैम्प में आवासित व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है। इसलिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सभी कैम्पो में प्रत्येक दिन एक-एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच सुनिश्चित कराएंगे। यदि कोई सम्प्टोमिक पाया जाता है तो उसे हेल्थ क्वारेन्टीन सेंटर में तत्काल ले जाएंगे एवं उनका सैम्पल प्राप्त कर जांच हेतु भेजेंगे।

सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण इसका अनुश्रवण करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी एवं प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हो रहे गाईड लाईंस का तत्काल अनुपालन कराएंगे।

19. मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा विडियों काॅन्फ्रेंसिंग में निदेश दिया गया है कि रेड जोन से आए हुए व्यक्ति को अलग भवन में रखा जाएगा एवं रेड जोन में आवासित व्यक्ति के लिए प्रति चार व्यक्ति पर एक शौचालय/स्नानागार की व्यवस्था की जानी है। आॅरेंज जोन एवं ग्रीन जोन से आए हुए व्यक्ति के आवासन हेतु निर्धारित क्वारंटीन कैम्प में आठ व्यक्ति पर एक शौचालय/स्नाानागार की व्यवस्था की जानी है।

कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, बेतिया के द्वारा पर्याप्त संख्या में विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सफाई कर्मी को रखा जाना है एवं वे लगातार सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिड़काव करते रहेंगे तथा पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे की किसी भी स्थिति में संक्रमण नहीं फैलने पाए। क्वारंटीन कैम्प के सभी कमरों एवं परिसर को सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिड़काव कर सेनिटाईज कराते रहेंगे।

20. सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण क्वारंटीन कैम्प में आवासित व्यक्तियों को प्रशिक्षण देने हेतु स्थल का चयन प्रशिक्षण से संबंधित टेªड का चयन प्रोजेक्टर, साउण्ड सिस्टम इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं निदेशक आर सेटी से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *