घोड़ासहन/ पूर्वी चंपारण: रविवार को TRMP हाई स्कुल में मिले तीन कोरोना पोजेटिव के संपर्क में आने वाले कुल 17 लोगो का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जो आज सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है।
करोना को मात देने वाले सभी वारियर्स को घोड़ासहन प्रथमिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉ. प्रेमसागर प्रसाद द्वारा, पुरनहिया आइसोलेशन वार्ड में रह रहे करोना वारियर्स को फूलो से सम्मानित करते हुए ताली बजा कर सबका विदाई किया गया।
आगे स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी श्री प्रसाद ने कहाँ भिन्न भिन्न राज्यो से आये प्रवासी पजदूरो का रिपोर्ट नगेटिव आने से प्रखण्ड वासियो के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है, यह सब आप लोगो का प्यार और सहयोग का नतीजा है। साथ ही सभी को विदा करते यह हिदायत भी दी गई, की अपने घर परिवार के सदस्यों से शारीरिक दुरी का ख्याल रखना है।
वही जन अधिकार पार्टी के छात्र जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहाँ करोना वायरस के निगेटिव रिपोर्ट आन से पुरे प्रखंड वासियो के लिए की बात है, और करोना को मात देने वाले उन सभी 17 करोना वारियर्स की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।