वीआरपी, एस0 ई0 डब्लू, प्रबंधक पशुधन एवं जीविकोपार्जन विशेषज्ञ द्वारा खेती-बारी, किचन गार्डन, बकरी पालन विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

वीआरपी, एस0 ई0 डब्लू, प्रबंधक पशुधन एवं जीविकोपार्जन विशेषज्ञ द्वारा खेती-बारी, किचन गार्डन, बकरी पालन विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: जिला पदाधिकारी, कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में कोरेन्टीन सेंटर, मझौलिया के कन्या मध्य विद्यालय में प्रवासी मजदूरों के लिए जीविका द्वारा संध्याकालीन पाठशाला की शुरुआत की गई।

जिसमें प्रखंड परियोजना प्रबंधक, मझौलिया, वीआरपी, एस0 ई0 डब्लू, प्रबंधक पशुधन एवं जीविकोपार्जन विशेषज्ञ द्वारा खेती-बारी, किचन गार्डन, बकरी पालन एवं कुक्कुट पालन विषय पर विस्तार से चर्चा की गई ।

इसी क्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से भी इन विषयों पर वीडियो दिखाकर जानकारी मुहैया कराई गई। इस कार्यक्रम में कोरेन्टीन कैम्प के आवासित लगभग एक सौ लोगों ने हिस्सा लिया। प्रोजेक्टर द्वारा आधुनिक तकनीक से खेती – बारी, सब्जी उत्पादन, बकरी एवं मुर्गी पालन के गुड़ पाकर प्रवासी लोग काफी उत्साहित नजर आए।

विशेषज्ञों द्वारा बाद में बकरी, मुर्गी पालन के बढ़ावा हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *