बेतिया में बिहार बंद के दौरान एनडीए नेताओं,कार्यकर्ताओं काआक्रोश मार्च निकाला।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बिहार बंद के दौरान बेतिया में एनडीए के नेताओं,कार्यकर्ताओं काआक्रोश मार्च,विशाल प्रदर्शन के साथ निकला, इसमें महिलाओं ने कहा कि 101गाली देने पर शिशुपाल का हुआ था वध। राहुल गांधी तेजस्वी के पाप का घड़ा भर चुका है,इन शब्दों के साथ नारेबाजी हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बारे में आपत्तिजनक शब्दों जो वाटरअधिकार यात्रा के दौरान कहे गए थे,उसका विरोध बिहार बंद कर किया जा रहा है।बेतिया में भी सुबह 7:00 से दोपहर 12.00 बजे तक बिहार बंद कराया गया है। बेतिया में भी बिहार बंद के दौरानआक्रोश मार्च निकाला गया,इस दौरान नेताओं के द्वारा संवाददाता को बताया गया कि बिहार बंद है,हम लोग अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं।राहुल गांधी और गठबंधन के लोगों को इस हरकत के लिए माफी मांगनी होगी,जिस प्रकार से शिशुपाल का वध 101गाली देने पर किया गया था,अब राहुल गांधी,तेजस्वी यादव के पाप का घड़ा अभी भर गया है,जनता इनको आने वाले बिहार विधानसभा में सबक सिखाएगी।