प्रखंड में दलालों की खैर नहीं किसी कार्य में पैसा मांगने पर सीधे करें शिकायत होगी कारवाई।

प्रखंड में दलालों की खैर नहीं किसी कार्य में पैसा मांगने पर सीधे करें शिकायत होगी कारवाई।

Bihar West Champaran

आधार पंजीकरण केंद्र पर एक युवक को डांट फटकार लगाई।

आधार बनवाने में नहीं लगता है कोई शुल्क।

केवल सुधार एवं मोबाइल अपडेट में ही लगता है र्निधारीत शुल्क।

वरीय समाहर्ता राजेश कुमार ने किया आरटीपीएस व आधार केंद्र की जांच प्रमाण पत्र निर्गत करने में सजग रहे कर्मी।

ब्यूरो रिपोर्ट, वरीय समाहर्ता राजेश कुमार ने गुरुवार को लौरिया आरटीपीएस व आधार केंद्र की जांच कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कर्मी को निर्देश दिया कि कोई भी प्रमाण पत्र निर्गत करने में सजग रहे, शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी। साथ ही प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाये ताकी आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो। इस दौरान बीडीओ  अजीत कुमार प्रसाद व सीओ संजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। वरीय समाहर्ता राजेश कुमार ने आरटीपीएस केंद्रों पर होने वाले कार्यो तथा तैनात कर्मियों के बारे मे पुरी जानकारी ली। साथ ही विकास कार्यों के बारे में तेजी लाने के लिए बीडीओ अजीत कुमार को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। कहा कि शौचालय,आवास, जल नल योजना व आधार सम्बन्धी कार्यों में किसी प्रकार की गडबडी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया की आधार केंद्र पर  गड़बड़ी करने की जानकारी मिली थी, वही आधार केंद्र पर उपस्थित लोगों से नया आधार बनवाने व मोबाइल नंबर जोड़ने पर कितना शुल्क लगता है, कतार में खड़े सभी लोगो से जानकारी ली। वही उपस्थित सभी आम लोगों से मास्क पहनकर काम करने व काम कराने वालो को भी कडा दिशा निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *