ख्वाब फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित हॅप्पी स्कूल के ग्रामीण छात्रों ने बेहतर परिणाम से समाज का नाम किया रौशन।

ख्वाब फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित हॅप्पी स्कूल के ग्रामीण छात्रों ने बेहतर परिणाम से समाज का नाम किया रौशन।

Bihar East Champaran

मोतीहारी: बिहार विध्यालय समिति द्वारा प्रकाशित 10वीं के परिणाम में ग्रामीण बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। मोतीहारी छतौनी से सटे भटहा के बच्चों ने प्रथम श्रेणी के साथ पास किया तो ख्वाब फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सहनी ने बच्चो को बधाइयाँ दिया।

इन बच्चो में राजीव रंजन,रवि कुमार,सूर्यकांत कुमार,बबलू कुमार, राहुल कुमार,संजीव कुमार,टुन्नू कुमार, बबिता कुमारी,जया कुमारी,चांदनी कुमारी,रजनी कुमारी,कबिता कुमारी,नीरज कुमार का नाम शामिल है। कुछ बच्चे द्वितीय श्रेणी से भी उतिर्ण हुए लेकिन आगे पढ़ने का हौसला है। वही पकड़ीदयाल के सिरहा गाँव के दशरथ प्रसाद की सुपुत्री शृष्टि कुमारी ने प्रथम श्रेणी और सुरेन्द्र प्रसाद की सुपुत्री खुशबू कुमारी ने उतिर्ण कर गाँव का नाम रौशन किया।

इन बच्चों के माता ने मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दी और आगे पढ़ने हेतु शुभकामना दिया। वही ढेकहा के शिक्षक राजू कुशवाहा के संस्थान के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन सभी बच्चों को परीक्षापूर्व मोटिवेशनल वक्ता मुन्ना भाई द्वारा विशेष सलाह और दिशा-निर्देश प्रदान किया गया था। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ निर्देशानुसार परीक्षा दिया था जिसका आज परिणाम भी आ गया।

इनके माता पिता बहुत खुश है और आगे भी पढ़ाना चाहते है। लोकडाउन के बाद फिर से इन बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु कैरियर सलाह दी जाएगी। ऐसे फोन और यूट्यूब विडियो के माध्यम से इन बच्चों को पूरा दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। बच्चों के अच्छे परिणाम से ख्वाब फ़ाउंडेशन परिवार में हर्ष का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *