मोदी सरकार द्वारा देश के बेशकीमती संसाधनों को बेचने के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने किया प्रदर्शन।

मोदी सरकार द्वारा देश के बेशकीमती संसाधनों को बेचने के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने किया प्रदर्शन।

Bihar West Champaran

कोरोना हराओ!  निजीकरण हटाओ देश बचाओ, नारा के साथ  इनौस ने किया प्रोटेस्ट

ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान, बेतिया: 09 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर इंकलाबी नौजवान सभा ने देशव्यापी आंदोलन के अह्वान के तहत बेतिया छावनी मे लाक डाउन के गाडलाईन का पालन करते हुए प्रदर्शन किया, इस दौरान इनौस जिला संयोजक फरहान राजा ने कहा कि मोदी सरकार एचपीसीएल, बीपीसीएल, एलआईसी, बीएसएनल, एमटीएनएल, कोल इंडिया, भारतीय रेलवे, एयर इंडिया जैसी कंपनियों को जो लाखों लोगों के रोजगार देने व देश के कमाई का बड़ा स्रोत है। जिसे मोदी सरकार क्यों बेच रही है, देश के नागरिकों, छात्रों, नौजवानों को बताना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार शिक्षा, रोजगार, लोकतांत्रिक अधिकार, संवैधानिक ढांचा पर लगातार  हमला कर रही है। लगता है मोदी सरकार देश की जनता के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है, जिससे हर समुदाय परेशान हैं। इस लिए इनौस कि तरफ से देशव्यापी प्रोटेस्ट 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर कोरोना हराओ, निजीकरण हटाओ, देश बचाओ और रोजगार का प्रबंध करो, छटनी पर रोक लगाओ आदि मांगो के तहत प्रदर्शन किया, उन्होंने कहा कि आज से यह आंदोलन की सुरूआत हो चुका है।जीत की मंजिल तक पहुंचेगी इस मौके पर रेहान खां, वाहिद, शाहिल, शाविद, रेजा, जिशान आदि लोगों ने अपने बिचार रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *