विश्व साइकिल दिवस पर निकाला साइकिल रैली, लोगों को किया जागरूक: धीरज

विश्व साइकिल दिवस पर निकाला साइकिल रैली, लोगों को किया जागरूक: धीरज

Bihar Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर/ बंदरा : विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर युवा संस्कृति संगठन, बंदरा द्वारा बुधवार को साइकिल रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

संगठन के अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में रामपुरदयाल से पियर तक सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए रैली निकाली गई। इस मौके पर धीरज ने बताया कि स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में साइकिल की सवारी की अहम भूमिका रहती है।

उन्होंने कहा कि जो लोग प्रतिदिन साइकिल चलाते हैं वे उन लोगो के तुलना में ज्यादा स्वस्थ रहते हैं जो कोई शारीरिक गतिविधि नहीं करते। वहीं जिला पार्षद उपेंद्र पासवान ने कहा कि जो व्यक्ति शारिरिक मेहनत नही करते या नही कर सकते उन्हें साइकिल अवश्य चलानी चाहिए।

रैली में संगठन अध्यक्ष धीरज कुमार जिला पार्षद उपेंद्र पासवान, राधा रमण त्रिवेदी, अनमोल कुमार, चंदन कुमार, निराला कुमार, राकेश कुमार, प्रेमशंकर, अमन ठाकुर, मो जमाली के अलावे कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *