लॉक डाउन में प्रदेश से घर लौटने  एव भुखमरी से हुई प्रवासी मजदूरो की मौत का अकड़ा दे सरकार: नरेन्द्र शर्मा

लॉक डाउन में प्रदेश से घर लौटने एव भुखमरी से हुई प्रवासी मजदूरो की मौत का अकड़ा दे सरकार: नरेन्द्र शर्मा

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: मे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मा०अध्यक्ष जी के निर्देशाअनुसार इस कोरोना महामारी मे लाखो की संख्या मे प्रवासी मजदुर बिहार वापस आ रहे है, इसमे कई प्रवासी मजदुर भाईयो का रास्ते विभिन्न दुर्धटनाओ,एव भुख से मृत्यु हो गई, बिहार सरकार इन मजदूरो की मौत का अकड़ा प्रदर्शित करे। हमारी मुख्य मांगे

01 उक्त वर्णित संसाधनो से या पैदल बिहार वापस आ रहे प्रवासी की मृत्यू हुई है उनकी सूची सरकार प्रदेश कांग्रेस कमिटी को यथाशीध्र सौपे।

02 सूची की आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी पार्टी की ओर से मृतको के परिवार को सरकार उचित मुआवजा दे।

04 उनके परिवार मे आश्रित किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान किया जाये।

05 सभी प्रवासी श्रमिक बंधुओ को सुरक्षित एंव शीध्र घर वापस लाकर रोजगार की व्यवस्था की कराई जाये।

06 श्रमिक परिवार के खाने पीने की समुचित व्यवस्था सुनिचित कराई जाये।

जिला कमिटी के द्वारा एक दिवसीय धरना के माध्यम से सरकार से उक्त मांग की गई है।
धरना अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा जी ने की।धरना में अनुराग सिंह ,शेख कामरान,बदरूल इमाम खां,ब्रह्मानंद पांडे, नैयर आजम सिद्दीकी रासीद हैदर,उमेश कुमार पटेल,विजय कुमार पुष्प, शकील अहमद, अबूलैश हसन,नवल किशोर चौबे, अशोक उपाध्याय अरुण कुमार ठाकुर ,आलोक मणी मिश्रा,उदयचंद झा,डॉ अनिल रंजन,खुर्शैद आलम सत्रूध्न प्र०साहू,मो०अनवार,
शिव शंकर भगत,राम अयोध्या पासवान,निलेश कुमार मिश्रा,मोहम्मद हसन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *