स्वच्छ भारत स्वच्छ बिहार के तहत हर मोहले में सर्वजनिक शौचालय के लिए भूमि चयनित का आदेश: जिलाधिकारी

स्वच्छ भारत स्वच्छ बिहार के तहत हर मोहले में सर्वजनिक शौचालय के लिए भूमि चयनित का आदेश: जिलाधिकारी

Bihar East Champaran

पूर्वी चंपारण/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला अन्तर्गत सभी महादलित टोलो में कम से कम दो सामुदायिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है।चयनित स्थलों पर सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता संबंधित आदेश अंचलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

वर्तमान में लगभग एक सौ दस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है,जिसमें से क्रमश:संग्रामपुर में चार,चिरैया में दो,मोतिहारी सदर में एक, बंजरिया में एक,बनकटवा में एक,कल्याणपुर में एक,चकिया में दो,केसरिया में दो सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवम् संग्रामपुर के भटवलिया एवं मधुबनी पूर्वी पंचायत में,मोतिहारी सदर के रामसिंह छतौनी पंचायत में, बंजरिया के चैलाहआ पंचायत में,बनकटवा के इनरवा फुलवार पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालयों को उपयोग हेतु हस्तांतरित भी किया जा चुका है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु समेकित रूप से लगभग उन्नीस सौ महादलित टोलो का चयन किया गया है।अधिकांश प्रखंडों में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु प्रारंभिक चरण का कार्य प्रारंभ भी ही गया है।निर्माण कार्य में वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अधिकाधिक आगंतुक श्रमिको को संलग्न किया गया है। सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य क्रम में जल/जीवन/हरियाली अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण/जल संरक्षण के उद्देश्य से सामुदायिक शौचालय परिसर के आस पास पौधारोपण, सोख्ता निर्माण का निर्देश है।साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ठोस द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भी समुचित व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *