युवा राजद कार्यकर्ताओ ने विधानसभा चुनाव की तयारी के  लिए संगठन विस्तार कर जीत की भरी हुंकार।

युवा राजद कार्यकर्ताओ ने विधानसभा चुनाव की तयारी के लिए संगठन विस्तार कर जीत की भरी हुंकार।

Bihar West Champaran

जिला युवा राजद ने अपने संगठन का विसतार प्रखंड और जिला स्तर पर कर चट्टानी एकता का परिचय दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: कार्यक्रम लौरिया विधानसभा अंतर्गत सिमरेखा भवन में आयोजीत की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव तथा मंच संचालन मनोज यादव ने किया
कार्यक्रम में उपसिथीत युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सुहैब तथा जिला प्रभारी संजय निराला तथा जिलाधयक्ष इफ्तेखार अहमद उफ़ मुन्ना त्यागी का मंच पर माला एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर सममानीत किया गया।
वहां की युवाओं की उपसिथीती देख प्रदेश अध्यक्ष ने भरी हुंकार।कहां बुथ मजबुत करें दल मजबुत होगा  प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त दल के पदाधिकारीयों को पत्र सौंपकर संगठन को मजबुत करने की जबाबदेही सौंपी
कारी सुहैब ने कहा की सुबे की जनता तानाशाही से उब चुकी है चारों तरफ भ्रषटाचार का बोलबाला है उनहोने राजद के सामाजीक न्याय की लड़ाई के बारे में जानकारी साझा की तथा युवा क्रांती का आवाहान किया
वहीं जिलाअध्यक्ष इफ्तेखार अहमद ऊफ मुन्ना त्यागी ने लोकतंत्र के हत्यारे व आकर्षण को खत्म करने वाले सरकार से आगाह रहने की अपील की
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुकेश यादव ने संगठन के साथीयो को न ए जोश व उमंग के साथ बुथ मजबुत कर संगठन मजबुत बनाने की अपील की
वहीं युवा राजद के प्रधान महासचीव रवि शराफ जिला प्रवकता सह मिडीया प्रभारी की जबाबदेही संजय यादव जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव नीरज तिवारी नंदकिशोर यादव मनु दास राहुल राम जिला महासचीव की जिम्मेदारी हमीदुजजा राजा इरशाद आलम आलोक ठाकुर तारकिशोर यादव तथा जिला सचीव अमन मिश्रा उफ़ विशाल मिश्रा मिंकु मिश्रा संजय यादव एवं मुकेश यादव को पत्र सौंपा गया
मौके पर जिला प्रभारी संजय निराला प्रदेश महासचीव इंद्रजीत यादव रैफुल आजम संजय केजरीवाल मुहम्मद जौहर विवेक चौबे डा देवीलाल यादव रणविजय यादव पंचायती प्रकोषठ के प्रदेश महासचीव वसीम मंजर  रीतेश यादव मानसरोवर राम शदीक खान मुलायम यादव रंजीत कुशवाहा अमजद खान साजीद हुसैन आदि उपसिथीत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *