तिरुपति शुगर मिल के मालिक सह भाजपा नेता दीपक यादव द्वारा लॉक डाउन में गरीबों के बिच बांटा गया राहत सामग्री।

तिरुपति शुगर मिल के मालिक सह भाजपा नेता दीपक यादव द्वारा लॉक डाउन में गरीबों के बिच बांटा गया राहत सामग्री।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण कोई परिवार भूखा न सोए कार्यक्रम के तहत विगत 92दिनों से लगातार तिरुपति शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक सह भाजपा नेता दीपक यादव द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

कोई परिवार भूखा न सोये कार्यक्रम के अन्तर्गत जरूरतमंद परिवारों को आज 7जुलाई को लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग पर मुन्ना मोटानी के फार्म अवसिथीत मंदिर प्रागण में लौरिया विधानसभा के बहुवरवा शनिचरी तथा मठिया पंचायत के गरीबो के बीच तिरुपति शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक दीपक यादव द्वारा 250जरूरत मंद परिवारों के बीच मुन्ना मोटानी के फार्म अवसिथीत मंदिर के प्रागण में बहुवरवा शनिचरी धगंड टोली एवं मठिया पंचायत के जरूरत मंद250परिवारों को राहत सामग्री वितरण किया गया ।

इस अवसर से उपस्थित महाप्रबंधक गन्ना श्री बी,एन, त्रिपाठी,कृपाशंकर तिवारी यस पी राय’ मनोज तिवारी, सीडीओ देवेन्द्र सिंह एसपी राय प्रमोद शर्मा हरिनारायण सिंह संजय सिंह भाजपा के जिला प्रवकता प्रदीप कुमार सिंह उर्फ राजु सिंह दीपक कूमार सिंह सहित सभी नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *