बिहार विधानसभा आम चुनाव के मद्देनज़र एसएसबी टीम को डीएम-एसपी ने की ब्रीफिंग
प्रधान संपादक, ललन कुमार सिन्हा
जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने को लेकर उच्च विद्यालय ढाका में सीमा सुरक्षा बल की टीम को अवांछित गतिविधि, सीमा पार आवाजाही एवं गैर क़ानूनी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
यहां पर सीमा सुरक्षा बल की एक कंपनी मौजूद है । जिन्हें जिला प्रशासन की तरफ से सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में परिचलितसभी वाहनों की जांच की जाए। प्रतिदिन छापामारी अभियान में और तेजी लाई जाए एवं जो भी अवैध सामग्री यथा नारकोटिक्स,शराब आदि मिल रहा है तो उसे जब्त किया जाए। अगर अवैध धनराशि का आवा जाहि हो रहा है तो उसकी सूचना संबंधित वरीय पदाधिकारी को देते हुए उसे नियमानुसार जप्त कर लिया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया जाय। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को हर हाल में निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न करना है, इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला जाए एवं एरिया डोमिनेशन भी किया जाए।