ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: भैरोगंज स्थित कार्यालय में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए भारत जनजागरण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया एम. कुमार ने कहा कि नीतीश और भाजपा सरकार करोना महामारी में फेल हो चुकी हैं। बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं बद से बद्तर हो चुकी है, झूठे और बेबुनियाद स्वास्थ्य सेवाओं की सरकार दवा कर रही हैं।
बिना प्लान के लॉकडाउन करने से बिहार वासी बेहद आर्थिक तंगी और बदहाली से गुजर रही हैं।सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए बेवजह लॉकडॉउन कर लोगो को परेशान कर रही है। लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है बल्कि बिहार में करोना अस्पताल की अच्छी व्यवस्था ही समाधान है, जिससे पूरा न कर सरकार फिल्मी नौटंकी कर रही हैं।
बेवजह लॉकडाउन होने से सबसे ज्यादा बुरा असर बिहार के अधिकांश किरदार दुकानों पर पड़ रहा है जो महीने में कुछ दिन दुकान खुलता है या पूरे महीने बंद होने के बाद भी उन्हें पूरा किराया देना पड़ता है। सरकार बिजली का बिल भी इनसे लॉकडाउं में भी ले रही हैं। ऐसे में दुकानदारों पर आर्थिक तंगी की डबल मार पर रही है, यह बहुत ही निंदनीय एव गंभीर सवाल है।
सरकार को किरायेदार दुकानदार को मुवाजा के साथ साथ बिजली बिल माफ करना चाहिए और इस तरह की लॉकडाउन उचित नही है।
वहीं डीजल के लगातार बढ़ते दाम से परेशान किसान आत्महत्या पर मजबुर है। कम से कम किसान भाईयो के लिए सरकार सस्ते में कोटे के माध्यम से डीजल उपलब्ध कराना चाहिए। नीतीश और भाजपा सरकार आम जनता का शोषण कर रही हैं।