सरकार के किसान ,मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जुझारू प्रदर्शन।

सरकार के किसान ,मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जुझारू प्रदर्शन।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिम चम्पारण जिला किसान सभा के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव तथा खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता के संयुक्त पहल कदमी पर जिले के सभी गांव, पंचायत एवं प्रखण्ड स्तर पर कोरोना महामारी एवं लाकडाउन से उत्पन्न समस्याओं से निपटने में केंद्र एवं राज्य सरकार की घोर विफलता ‌और इस विषम परिस्थितियों का दुरूपयोग करते हुए किसान मजदूर, मेहनतकश विरोधी,

जनविरोधी नीतियों, अध्यादेशों, अधिनियमों के जरिए नव उदारवादी आर्थिक नीतियों को आक्रामक तरीके से लागू करने के खिलाफ किसानों , मजदूरों , खेतिहर मजदूरों द्वारा सभी के लिए निःशुल्क एवं सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, सभी को प्रति ब्यक्ति10किलो अनाज,, सभी गैरकरदाता परिवारों के लिए छः महीने तक 7500 रु प्रतिमाह नगद सहायता करने, मनरेगा के तहत200दिन काम तथा600प्रतिदिन मजदूरी या बेरोजगारी भत्ता देने, शहरों में भी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, आवश्यक वस्तुओं, क़ृषि ब्यापार, विद्युत अधिनियम,श्रम कानूनों पर हमला करने वाली अध्यादेशों/कार्यकारी आदेशों को रद्द करने,

सार्वजनिक सम्पतियों को निजी हाथों में सौंपने की कार्रवाई पर रोक लगाने , सभी कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने, किसान मजदूरों का कर्ज माफी, प्राकृतिक आपदा एवं लाकडाउन के दौरान फसल एवं कृषि उत्पादों के हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति, के साथ ही मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, सभी बंद पड़े चीनी मील को चालू करने,गन्ना किसानों के बकाए राशि का सूद सहित भूगतान,दुग्धउत्पादकों,मुर्गीपालकों,मत्स्यपालकों ,सब्जी उत्पादकों का लाकडाउन के चलते हुए नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने सहित अन्य स्थानीय मांगों को जोड़ते हुए 23 जूलाई 2020 को पुरे बिहार में गांव,,पंचायत,स्तर पर जुझारू कार्रवाई आयोजित किया जाएगा ।
क्रांतिकारी अभिवादन के साथ प्रभुराज नारायण राव संयुक्त सचिव बिहार राज्य किसान सभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *