ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया को बिहार भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की ‘प्रदेश सह प्रभारी’ मनोनीत किये जाने पर शुभकामना के साथ बधाई देते हुये उज्ज्वल राजनीतिक सामाजिक जीवन की कामना किया है। डॉ जायसवाल ने कहा कि करीब तीन साल पहले से बेतिया नगर परिषद की सभापति चुने जाने के बाद से लगातार अपने पद के दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अपने राजनीतिक जीवन में प्राप्त प्रांतीय स्तर के पद से जुड़ी जिम्मेदारियों का कुशलता व ततपरता पूर्वक निर्वहन निर्वहन करेंगी। नगर परिषद पूर्व सभापति जनक साह ने भी नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया को बिहार भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रभारी बनाये जाने पर बधाई दी है। पूर्व सभापति ने कहा कि वे अपने दायित्व निर्वहन में सदा तत्पर रहने वाली महिला हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में दिनों दिन काफी तरक्की किया है।
उनके राजनीतिक जीवन में एक और उपलब्धि जुड़ जाने का बहु आयामी लाभ पार्टी को मिलना तय है। बिहार पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक श्रीमान ओम प्रकाश भुवन के स्तर से श्रीमती सिकारिया को नगर निकाय प्रकोष्ठ का प्रांतीय सह प्रभारी बनाये जाने पर नप के पूर्व उप सभापति व वरीय भाजपा नेता आनन्द सिंह, नगर पार्षद शहनाज खातून, मनोज कुमार व मझौलिया अंचल क्षेत्र के महोदीपुर पैक्स अध्यक्ष व भाजपा नेता रूपेश सिंह, राकेश कुशवाहा आदि शामिल हैं। इधर नप सभापति श्रीमती सिकारिया ने इस नए पदभार से जुड़े दायित्व का निर्वहन मैं पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ करने का यत्न करूंगी।