बाढ़ की विभिषिका औंर विस्तृत होते क्षेत्र को सरकार द्वारा कम करके आंकने के खिलाफ जनता मे अक्रोश।
बाढ़ से बर्बाद फसलों का प्रति एकड़ सभी किसानों को 20,000रु राहत राशि दिया जाय।
ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया, 4 अगस्त 2020 भाकपा माले ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत चनपटिया बाजार,सिकटा अंचल के दर्जनों गांवों में, बैरिया, मैनाटाड,मझौलिया आदि अंचलों के सैकड़ों गावों में बाढ़ की विभिषिका औंर विस्तृत होते क्षेत्र को सरकार द्वारा कम करके आंकने पर आक्रोश जताते हुए बाढ़ से बर्बाद फसलों का प्रति एकड़ सभी किसानों(बटाईदार) को 20,000रु राहत राशि के मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर धरना प्रदर्शन किया।
पुतला दहन के बाद,भाकपा माले चनपटिया अंचल सचिव योगेन्द्र यादव ने कहा कि पश्चिमी चंपारण में एक तो कोरोना महामारी और उससे निपटने के विनाशकारी लाँक डाउन के कारण पहले से ही लोग आर्थिक रूप से तबाह है, ऊपर से बाढ़ ने यहां के मजदूरों – किसानों व आम जनता की तबाही को औंर बढ़ा दिया है।
दर्जनो घर गिर गए हैं, हजारों एकड़ फसल नष्ट हुई है। जलजमाव से लोगों का आवागमन से लेकर रोजी – रोजगार में काफी दिक्कतें बढ़ गई हैं। हजारो घरों में बाढ़ के पानी ने गरीब लोगों के घरों के अनाज, बर्तन, कपड़े, मवेशियों का चारा, मवेशियों को रहने के घर आदि को नष्ट कर दिया है। सड़क, पुल-पुलिया ध्वस्त हो रहे हैं।आवागमन बड़े पैमाने पर बाधित हो गए हैं उनकी जिंदगी काफी कठिन हो गया है।
भाकपा माले नेता संजय राम, फुलदेव कुशवाहा, तारकेश्वर यादव,गुड्डू मिश्रा ने धरना के माध्यम से कहा कि कास्तकार किसानो सहित बटाईदार किसानो का जिनका बाढ़ से फसल बर्बाद हुआ है, का सर्वे कर सुची बनाया जाय, बाढ़ से ध्वस्त घरों का प्रति परिवार 30,000रु मुआवजा दिया जाए,सरकारी घोषणा के मुताबिक बाढ़ पीड़ित परिवारों कि सूचीबद्ध कर प्रति परिवारको 6000रु के बदले तत्काल 10-10 हजार सहायता दिया जाए,
मझौलिया में टुटे जमींदारी बांध का अविलम्ब निर्माण कराया जाए,चम्पारण तटबंध में बरसात पूर्व हुए कार्य और रिसाव मरम्मत के कार्य में हुए घोटाले की जांच हो। बेतिया,बगहा, नरकटियागंज व अन्य शहरी क्षेत्रों में हो रहे जल जमाव की समस्या का निदान किया जाए
बाढ़ राहत के सुचारू अभियान चलाने को लेकर तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाओ, बाढ़-सूखा से मुक्ति के लिये मुकम्मल योजना बनाओ!
बाढ़ की लगातार तबाही झेल रहे उत्तर – पूर्वी बिहार के दलित-गरीबों के लिये दो मंजिला पक्का मकान देने की योजना दिल्ली-पटना की सरकार बनाये! आदि मांग को लेकर भाकपा माले ने धरना प्रदर्शन किया, इनके अलावा शम्भू कुशवाहा, हाकिम मियां, अनारूल,दिनेश गुप्ता,दीलकलाम,बदरी राम,जगीर आलम,समसुद्दीन अंसारी, राजकुमार राम,गनेश महतो,बृजेश शुक्ला इसलाम, जोखन मियां आदि लोगो ने भी अपने अपने बिचार रखे।