बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
सिकटा -जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियो के आधार आधारित जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करने को लेकर पंचायत वार शिविर का आयोजन किया गया है।इसमे सामाजिक सुरक्षा के लाभुकों का प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।इसके लिए लाभुकों को कहा गया है कि वे अपने सभी कागजातों के साथ सेंटर पर उपस्थित होकर अपना सत्यापन करा लें।जिला से जारी रोस्टर के अनुसार 15 एवं 23 दिसंबर को बलथर व शिकारपुर पंचायत, 16 एवं 24 दिसम्बर को बेहरा व सिरिसिया, 17 एवं 25 दिसंबर को झखरा बैसख्वा व जगरनाथ पुर पंचायत, 18 एवं 26 दिसम्बर को सरगटिया व मसवास में, 19 एवं 27 दिसम्बर को कठिया मठिया व पुरैना पंचायत में, 20 एवं 28 दिसंबर को सूर्यपुर व सुगहा भवानीपुर पंचायत में, 21 एवं 29 दिसंबर को गौचरी व धनकुटवा में, 22 एवं 30 दिसम्बर को सिकटा व परसौनी पंचायत में और 31 दिसम्बर को सिकटा पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।जानकारी देते हुए बीडीओ मीरा शर्मा ने बताया कि जीवन प्रमाणीकरण नही कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान बाधित हो सकता है।उन्होंने लोगो से अपील किया है कि अपने अपने पंचायतों में निर्धारित की गई तिथि पर जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करा लें।