जिला पदाधिकारी के आदेश पर हुआ,धमौरा पंचायत में जांच।

जिला पदाधिकारी के आदेश पर हुआ,धमौरा पंचायत में जांच।

Bihar West Champaran

जांच में मिला घोर अनियमितता, छह ईंच के बदले हुआ तिन ईंच पिसिसी

कार्यस्थल पर नही लगा हुआ था, योजना से संबंधित बोर्ड

पंचायत के विकास योजनाओं में संलिप्त कर्मी, व पदाधिकारी बख्शे नही जाएंगे

जिला पदाधिकारी के आदेश पर गठित टिम ने किया बिंदुवार, जांच पड़ताल

ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान, पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज अनुमंडल के लौरिया प्रखण्ड के धमौरा पंचायत में आज जिला पदाधिकारी के आदेश पर गठित जांच टिम के द्वारा पंचायत के अंदर सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना सात निशचय योजना के तहत नल जल, नली गली की बिंदुवार जांच की गई। मालूम हो करीब एक सप्ताह पहले धमौरा पंचायत के मुखिया पति के द्वारा शोसल मीडिया पर सरकारी पदाधिकारि को घुस देने की बात कही गयी थी और बोला गया था कि इसको देते हैं ।कम कैसा होगा जिला पदाधिकारी के आदेश पर धमौरा पंचायत सचिव के द्वारा साठी थाना में मुखिया पति कमलेश यादव के उपर एफ आई आर दर्ज कराया गया है।जाँच टीम में शामिल नरकटियागंज के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, बुड़को के कार्यपालक अभियंता शयाम सुंदर चौधरी के जाँच में गड़बड़ी उजागर हुआ है।बताया गया कि धमौरा पंचायत के वार्ड दस में हुए कामों में घोर अनियमितता उजागर हुआ है। मानक के अनुसार काम नही हुआ है।नल जल योजना में तीन फिट के जगह पर डेढ़ फिट पर पाइप डाला गया है।तथा नाली गाली योजना में छह इंच के जगह पर तीन इंच पक्का निर्माण हुआ है।इन कामों को देख कर लग रहा है कि सरकार की अति महत्व्पूर्ण योजना भृष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। और बताया गया कि जाँच अभी जारी है। इसमें संलिप्त लोगों के उपर जाँच के बाद विभागीय कार्यवाही होनी तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *