विधानसभा चुनाव से पहले जर्जर सड़क का निर्माण नही हुआ तो करेंगे वोट का वहिष्कार: ग्रामीण

विधानसभा चुनाव से पहले जर्जर सड़क का निर्माण नही हुआ तो करेंगे वोट का वहिष्कार: ग्रामीण

Bihar West Champaran
विधानसभा चुनाव से पहले जर्जर सड़क का निर्माण नही हुआ तो करेंगे वोट का वहिष्कार: ग्रामीण

ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान= बेतिया: चनपटिया प्रखंड के गुरवलिया पंचायत स्थित गुरवलिया शिवाला टोला तथा गुरवलिया बेलदार एवं पांडे टोला का मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है सड़क की स्थिति यह है कि सवारी के चलने की बात तो दूर की है पैदल चलना अपनी जान जोखिम में डालने के बराबर है स्थानीय लोगों की अनुसार विधायक सांसद और प्रशासन से सड़क को बनाने की गुहार लगाते लगाते थक अंतर्गत वा पांडे टोला के सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल पाई है जिसे लगभग 116 मीटर लंबा एवं 12 फिट 4 इंच चौड़ाई बनाना है।
तो वही सड़क यथावत स्थिति में पड़ा है आज से लगभग 10 दिन पूर्व हुए वर्षा का पानी अभी भी सड़क पर लगा हुआ है ऐसे में सरकार की सुशासन की दावा फेल हो रही है, बेतिया लोरिया तथा नवलपुर होते हुए उत्तर प्रदेश जाने वाली सड़क को जोड़ती है उसके बाद भी शासन और प्रशासन द्वारा आज भी यह सड़क अपेक्षित है ग्रामीणों ने बिहार सरकार शासन प्रशासन के रवैए से छुब्द होकर शुक्रवार को अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि यह सड़क अतिशीघ्र नहीं बनाएगी तो आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का लगभग दोनों गांव के 4000 से अधिक मतदाता चुनाव को बहिष्कार करने का भी निर्णय ले सकते हैं।

इस मौके पर नजमुल अंसारी मैनेजर मियां राम जी सा रविंद्र पांडे पंचायत समिति अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार साहब जान अंसारी नौशाद आलम एन उल्लाह अंसारी रोज मियां भोज मियां बैजनाथ प्रसाद राम अवतार यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *