टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियो को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है: राजू ठाकुर

टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियो को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है: राजू ठाकुर

Bihar Sport West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: लोरिया प्रखंड के साहू जैन स्टेडियम में मरहुम सद्बिक अंसारी एवं स्व भरत मिश्र मेमोरियल टी टेवेनटी क्रिकेट टुर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री राजु ठाकुर सिसवनीया पंचायत के मुखिया भोला सिंह पुव मुखिया संजय कुमार लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के र्निदेशक कुंदन शांडिल्य वीदेशी के र्निदेशक सुमीत मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
वहीं मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री राजु ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट लोकप्रिय खेल है यह हर जगह खेला जाता है टुर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ीयों को प्रतिभा दिखाने को अवसर मिलता है।
वहीं सुमित ने कहा की खेल और खास कर क्रिकेट जीवन में महत्वपूर्ण है खेल से युवा चुस्त रखने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं इस तरह के आयोजन से खिलाड़ीयों का मनोबल बढ़ता है
वहीं उदघाटन मैच एलेवेन स्टार लौरिया और कटैया ए के बीच खेला गया टास जीतकर लौरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर की समाप्ति पर एक सौ तीन रन बनाकर खेल रहे थे।
वहीं टुनामेंट के आयोजन में आजाद क्रिकेट क्लब के सदस्य सहित अमन मिश्रा शिवपुजन खुर्शीद आदि का सराहनीय योगदान रहा। प्रखंड के साहू जैन स्टेडियम में मरहुम सद्बिक अंसारी एवं स्व भरत मिश्र मेमोरियल टी टेवेनटी क्रिकेट टुर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री राजु ठाकुर सिसवनीया पंचायत के मुखिया भोला सिंह पुव मुखिया संजय कुमार लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के र्निदेशक कुंदन शांडिल्य वीदेशी के र्निदेशक सुमीत मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
वहीं मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री राजु ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट लोकप्रिय खेल है यह हर जगह खेला जाता है टुर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ीयों को प्रतिभा दिखाने को अवसर मिलता है।
वहीं सुमित ने कहा की खेल और खास कर क्रिकेट जीवन में महत्वपूर्ण है खेल से युवा चुस्त रखने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं इस तरह के आयोजन से खिलाड़ीयों का मनोबल बढ़ता है
वहीं उदघाटन मैच एलेवेन स्टार लौरिया और कटैया ए के बीच खेला गया टास जीतकर लौरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर की समाप्ति पर एक सौ तीन रन बनाकर खेल रहे थे।
वहीं टुनामेंट के आयोजन में आजाद क्रिकेट क्लब के सदस्य सहित अमन मिश्रा शिवपुजन खुर्शीद आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *