ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया नगर के तीन लालटेन चौक स्थित भोला बाबू कंपलेक्स में शुक्रवार की सुबह लगभग 7:15 बजे विधु बाबू के एक ही भवन में किराए पर संचालित तीन दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई सर्वप्रथम स्थानीय लोगों ने आग बुझानेका अथक प्रयास किया परंतु आज की भयावह स्थिति को देखा स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्नि शाम विभाग को दी अग्नि शाम पदाधिकारी बेतिया आर के यादव ने सूचना मिलते ही आधा दर्जन अग्नि शाम दस्ता को लेकर अग्नि संपदा अधिकारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर कमान संभालते हुए नजर आए परंतु आज इतना भयावह स्थिति में था कि अग्नि शाम दास्तां अपनी जान को जोखिम में डालते हुए किसी तरह से आग पर काबू पाया और अगल-बगल के सभी दुकानों को बचाने में सफलता पाई परंतु विधु बाबू भवन में एमएस चंपारण फुटवियर बाटा मल्टीब्रांड जूते चप्पल की दुकान दूसरी रेहान सी स्टोर एवं कैरी शोरूम तथा चस्का रेस्टोरेंट संचालित था जो देखते ही देखते राख में बदल गया उक्त तीनों दुकान के प्रोपराइटर दीपक कुमार मधुबाला देवी रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि कुल 3 दुकानों को मिलाकर करोड़ों की क्षति हुई है।
