बूथ लेवल मैनेजमेंट प्लान के अनुरूप करें कार्य: जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

बूथ लेवल मैनेजमेंट प्लान के अनुरूप करें कार्य: जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

Bihar West Champaran

कोविड-19 के सुरक्षामूलक निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश।

सभी बूथों का फिजिकल वेरिफिकेशन करें थानाध्यक्ष: पुलिस अधीक्षक।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जिले के सभी क्रिटिकल बूथों पर पैनी नजर बनायें रखें। क्रिटिकल बूथों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020, एवं लोकसभा उप निर्वाचन को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े किये जा रहे कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें। निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर लिया जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में थानाध्यक्षों तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार का चुनाव अतिमहत्वपूर्ण है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं लोकसभा उप निर्वाचन एक ही साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने है। प्रत्येक छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाये। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन, पीएसएल आदि की थाना/ब्लाॅक स्तर पर मैपिंग कर लें। सभी आरओ उक्त कार्यों का लगातार अनुश्रवण करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़/बारिश/कटाव से क्षतिग्रस्त करीब 214 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति करा दी गयी है ताकि पोलिंग पार्टी बिना किसी गतिरोध के अपने गंतव्य बूथ तक आसानी से जा सके। इसके बावजूद अगर किसी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त है तो थानाध्यक्ष अपने स्तर से इसकी जानकारी अविलंब उपलब्ध करायेंगे ताकि क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मति करा दी जाय।
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है। सभी थानाध्यक्ष भी ईवीएम/वीवी-पैट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेंगे ताकि विषम परिस्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि विधानसभा हेतु ईवीएम/वीवी-पैट, सीयू, बीयू आदि पर गुलाबी रंग का स्टीकर चस्पाया गया है। वहीं लोकसभा उप निर्वाचन हेतु ईवीएम/वीवी-पैट, सीयू, बीयू आदि पर सफेद रंग का स्टीकर चस्पाया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी बूथों का एक दिन पूर्व ही अच्छे तरीके से सैनेटाईजेशन करा लेना है। मतदान के दिन बूथों पर प्रत्येक मतदाता का थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच की जायेगी। बूथों पर 02 गज की दूरी एवं अनिवार्य रूप से मास्क अथवा फेस कवर पहनने का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराना है ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इस बार मतदाताओं को मत देने हेतु ग्लब्स भी दिया जायेगा। मतदान की समाप्ति के उपरांत बायोमेडिकल वेस्ट को तय मानक के अनुसार डिस्पोजल करवाया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पाॅजेटिव अथवा सस्पेक्टेड मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान के दिन लाॅस्ट आॅवर में विशेष व्यवस्था की गयी है। लाॅस्ट आॅवर में कोविड-19 पाॅजिटिव अथवा सस्पेक्टेड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने सभी आरओ तथा संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। साथ ही मतदतााओं हेतु सभी मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य प्रकार के सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता ससमय पूर्ण कर ली जाय। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि क्यूआरटी टीम का गठन अविलंब कर लिया जाय।

प्रभारी पदाधिकारी, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, श्री रवि प्रकाश द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 एवं 01-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन 2020 के अवसर पर 15 अनिवार्य सेवाओं  (यथा- विद्युत विभाग, बीएसएनएल, रेलवे, पोस्ट एण्ड टेलीग्राम, दूरदर्शन, आॅल इंडिया रेडियो, काॅम्फेड एण्ड रिलेटेड मिल्क को-आॅपरेटिव एण्ड यूनिट्स, हेल्थ डिपार्टमेंट, बिहार के वैसे कर्मी जो कोविड-19 की रोकथाम में कर्तव्य पर हैं, फुड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया, एविशन, लाॅन्ग डिस्टेंस सरकारी रोड ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन, फायर सर्विस, टैªफिक, एंबुलेंस सर्विस एवं मतदान के दिन समाचार संकलन करने वाले मीडिया पर्सन जो ईसीआई से आॅथराईज्ड हो) के ऐसे कर्मी जो मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं हो सकते हैं, को डाक मतपत्र से मतदान देने की सुविधा प्रदान की गयी है। इस हेतु इच्छुक कर्मी जो डाक मतपत्र द्वारा मतदान करना चाहते हैं, 12-घ फाॅर्म भरकर संबंधित नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष संबंधित बूथों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। सभी थानाध्यक्ष पूरी तरह सजग होकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। उन्होंने कहा कि पूरी सतर्कता के साथ निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाय। मास्क अथवा फेसकवर हेतु अभियान चलाया जाय। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच नियमित रूप से करायी जाय।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली द्वारा बताया गया कि बिहार विधान परिषद के स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों का द्विवार्षिक निर्वाचन, 2020 हेतु मतदान की तिथि 22.10.2020 निर्धारित है। पश्चिम चम्पारण जिले में पिपरासी प्रखंड को छोड़कर अन्य सभी 17 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में बूथ बनाये गये हैं। बिहार विधान परिषद के स्नातक/शिक्षक निर्वाचन हेतु 22 अक्टूबर को सुबह 8.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है।
इस अवसर पर सभी आरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *