मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,
बेतिया /मझौलिया– खुशहाल बनाने के लिए अवैध रूप से शराब कारोबार एवं शराब का सेवन का त्याग करते हुए समाज के मुख्यधारा से जुड़े सरकार रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित है उक्त बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार थाना क्षेत्र के भानचक लाल सरैया समेत विभिन्न पंचायतों के महादलित बस्ती में जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सघन छापेमारी के दौरान लोगों से अपील की मध निषेध विभाग के जिला सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शराब के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें सैकड़ों लीटर चुलाई
शराब तथा उपकरण को विनष्ट किया गया है।
प्रशासन की काफिला देखते शराब कारोबारी एवं पीने वाले भाग खड़े हुए जिसका पहचान कर लिया गया है बहुत जल्द अवैध शराब के करावली जेल की सलाखों के पीछे होंगे इस छापेमारी अभियान में सदर डीएसपी मुकुल परिमल पांडे अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह समेत जिला एवं थाना के पुलिस बल भारी संख्या में उपस्थित थे बताते चलें कि जैसे ही नानू सती चौक से मझौलिया के लिए प्रशासन की काफिला पहुंची जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी रहे फोटो भी साथ में है।