बाजार समिति के गोदाम में लगी आग आधे से अधिक सरकारी अभिलेख जले।

बाजार समिति के गोदाम में लगी आग आधे से अधिक सरकारी अभिलेख जले।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: नगर के बाजार समिति के प्रांगण में बने एक सरकारी गोदाम में अचानक आग लग गई जिससे संपूर्ण बाजार समिति प्रांगण में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जाता है कि उक्त गोदाम में सदर अनुमंडल बेतिया का पुराना अभिलेख रखा गया था इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान ने अग्नि शाम पदाधिकारी को दी सूचना मिलते ही अग्निशमन पदाधिकारी आर के यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वयं अपने नेतृत्व में दो अग्नि काम दस्ता को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।

और अथक प्रयास से गोदाम के अगल-बगल के शेष वज्र गिरी न्यू अन्य गोदामों सहित आग लगी हुई गोदाम में रखें लगभग आधे से अधिक अभिलेखों को बचाया वही बताया जाता है कि अगली शाम दास्तां के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया और गोदाम में रखे आधे से अधिक अभिलेखों को बचाने में सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *