दशहरा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में सम्पन्न की गई।

दशहरा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में सम्पन्न की गई।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: स्थानीय थाना परिसर में बृहस्पतिवार को दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
वही इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा के आयोजन में कोविड-19 के कारण सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना अति आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले पूजा समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने व और आम लोगों को बचाने के लिए इस बार सार्वजनिक स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना पर रोक रहेगी। ना ही कोई भी समिति पूजा पंडाल का निर्माण करेगी। वही पूजा स्थल पर किसी प्रकार के मेले का आयोजन भी नही किया जाएगा।

डीजे के उपयोग पर भी रोक रहेंगी, किसी भी प्रकार का जुलूस नही निकाली जाएगी। कोरोना 19 को देखते हुए गृह विभाग द्वारा कई आदेश जारी किया गया है। जिसका पूणतः पालन करना होगा। मौके पर एसआई नरेश कुमार, केपी यादव,सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *