वर्ल्ड बैंक निर्मित नीर निर्मल परियोजना से ग्रामीण को कब मिलेगा शुद्ध पेय जल।

वर्ल्ड बैंक निर्मित नीर निर्मल परियोजना से ग्रामीण को कब मिलेगा शुद्ध पेय जल।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, बैरिया प्रखंड के उत्तरी पटजिरवा पंचायत के वार्ड संख्या 09 में, भारत सरकार द्वारा चलाई गई, वर्ल्ड बैंक निर्मित नीर निर्मल योजना के तहत बैरिया प्रखंड के उत्तरी पतजीरवा के वार्ड नंबर 9 में कार्य कराई गई थी, ताकि ग्रामीण लोगों को घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच सके, लेकिन वर्ल्ड बैंक निर्मित नीर निर्मल योजना भी विफल देखने को मिल रहा है,

वहीं ग्राम निवासी, अनवारूल खा ने बताया कि कई पाइप बिखरा हुआ पड़ा है , कोई फटा हुआ है तो कोई कनेक्शन करके ग्रामीण लोगों को दरवाजे तक छोड़ दिया गया है, लेकिन किसी को शुद्ध पे जल नसीब नहीं हो रहा है, वही मौके पर मौजूद ग्रामीण, उमेश राम, नुरे बख्श खॉ ,तुफैल खॉ, सुखाडी राम, योधा राम, जमशेद खॉ , बैदुल्लाह खॉ , शाहआलम खॉ , कैलास राम आदि ग्रामीणों ने इस संबंध में ,प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही हैं ,वही पंचायत के मुखिया, खुशबु नेशा, पति जाकिर हुसैन व वार्ड सदस्य, कुमार राम ,इस सम्बंध मे कुछ बताने से ईनकार कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *