निगरानी टीम के हाथों पकड़े गए रिश्वतखोर कार्यपालक मौके से हुआ फरार।

निगरानी टीम के हाथों पकड़े गए रिश्वतखोर कार्यपालक मौके से हुआ फरार।

Bihar West Champaran

मूकदर्शक बन देखती रह गई निगरानी की टीम।

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो  वकीलुर रहमान खान, बगहापुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र में  निगरानी विभाग की टीम ने नगर पंचायत के ईओ जितेंद्र सिंहा को घूस लेते हुए रंगे हाथ  गिरफ्तार किया गया  पटना से आई विजिलेंस की टीम ने कार्यालय से ही इस अफसर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर तो  लिया लेकिन   इसी बीच वार्ड पार्षदों की एक जत्था  ने आकर निगरानी टीम के अफसरों से हाथापाई कर मौका पाकर वे ईओ को अपने साथ लेकर फरार हो गए है.हालांकि
निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 हजार रुपये कैश घूस लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को रंगेहाथ पकड़ा गया था जानकारी मिली थी  कि नगर परिषद की योजनाओं में कमीशन के एवज में कार्यपालक पदाधिकारी रिश्वत ले रहे थे. साथ ही पैसा नहीं देने पर गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे. शिकायत के बाद पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय से जितेंद्र कुमार सिन्हा को जैसे ही  गिरफ्तार कर  पूछताछ के बाद निगरानी की टीम अपने साथ ले जा रही थी की  तभी मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षदों की टीम ने  निगरानी से हाथापाई की. फिर वे उनको अपने साथ लेकर फरार हो गए हां
बगहा।रामनगर में  निगरानी विभाग की टीम ने नगर पंचायत के ईओ जितेंद्र सिंहा को घूस लेते हुए रंगे हाथ  गिरफ्तार किया गया  पटना से आई विजिलेंस की टीम ने कार्यालय से ही इस अफसर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर तो  लिया लेकिन   इसी बीच वार्ड पार्षदों की एक जत्था  ने आकर निगरानी टीम के अफसरों से हाथापाई कर मौका पाकर वे ईओ को अपने साथ लेकर फरार हो गए है.हालांकि
निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 हजार रुपये कैश घूस लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को रंगेहाथ पकड़ा गया था जानकारी मिली थी  कि नगर परिषद की योजनाओं में कमीशन के एवज में कार्यपालक पदाधिकारी रिश्वत ले रहे थे. साथ ही पैसा नहीं देने पर गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे. शिकायत के बाद पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय से जितेंद्र कुमार सिन्हा को जैसे ही  गिरफ्तार कर  पूछताछ के बाद निगरानी की टीम अपने साथ ले जा रही थी की  तभी मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षदों की टीम ने  निगरानी से हाथापाई की. फिर वे उनको अपने साथ लेकर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *