यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के विरूद्ध एमभी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निदेश।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 28 वाहन चालकों की अनुज्ञप्ति हुई रद्द।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित करते हुए कन्भेक्स मिरर अधिष्ठापित करने का निदेश।
बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि हर हाल में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सभी प्रकार के समुचित एवं कारगर उपाय अविलंब प्रारंभ किया जाय ताकि जान-माल की क्षति को रोका जा सके। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध एमभी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाय। विभागीय नियमानुसार चालक अनुज्ञप्ति को भी रद्द करने की कार्रवाई की जाय।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 60 प्रतिशत वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं। अबतक वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 28 चालकों की अनज्ञप्ति विभिन्न धाराओं के तहत रद्द कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि शत-प्रतिशत दो-पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु नियमित रूप से जांच अभियान पूरे जिले में चलाया जाय।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित किया जाय। ब्लैक स्पाॅट वाले स्थल पर कन्भेक्स मिरर का अधिष्ठापन कराया जाय ताकि वाहन चालकों को वाहन चलाने में सहूलियत हो तथा दुर्घटना की आशंका नहीं रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निदेश के आलोक में मोबाईल एप बिहार परिवहन में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़ों की रियल टाईम प्रविष्टि अपडेट रखी जाय। इस हेतु संबंधित कर्मी को पूरी तरह प्रशिक्षित कराना सुनिश्चित करेंगे तथा अचूक रूप से सड़क दुर्घटनाओं का रियल टाईम प्रविष्टि करायेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।