जनता को नही मिल रहा बिहार सरकार के महत्वकांक्षी नल जल योजना का पानी।

जनता को नही मिल रहा बिहार सरकार के महत्वकांक्षी नल जल योजना का पानी।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
प्रखंड मुख्यालय के पंचायत लौरिया में हर घर को नल का जल नहीं मिल सका।
जानकारी के अनुसार लौरिया पंचायत में कुल चौदह वार्ड है जिनमें मात्र ग्यारह नंबर वार्ड के पटहेरनी टोला में ही हो पाई आपुर्ती। बाकी तेरह वार्ड में योजना धरातल पर नहीं
वार्ड एक एवं दो में कोई काम न हो सका।
करोड़ों की लागत से प्रखंड कार्यालय परिसर में टंकी बनकर तैयार है वहीं पंचायत चुनाव के पांच साल बीतने को है परंतु लौरिया पंचायत में नल जल योजना फिसड्डी साबित हो रहा है किसी घर में जल उपलब्ध नहीं हो पाया है।

बता दें की लौरिया पंचायत के चौदह वार्ड में पीएचडी विभाग द्वारा टेंडर के माध्यम से कराया गया है जिसकी कार्य धीमा है।
विभाग द्वारा दो को टेंडर के माध्यम से काम कराये है
लौरिया पंचायत के अंदर पांच छोटे टंकी एवं एक प्रखंड कार्यालय परिसर में बने बड़ी टंकी से सप्लाई होने है।
जिसमें प्रखंड कार्यालय के टंकी को छोड़कर सभी अभी र्निमाणाधीन है तथा अभी काम अधुरे पड़े हैं।
इस संबंध में जेई श्याम सुंदर के दुरभाष नंबर 8789229142 पर संपर्क करने पर उन्हों ने बताया की मार्च महिने के अंत तक सप्लाई चालू हो जायेगा।

कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
वहीं इस संबंध में मुखिया मंटु मिश्रा ने बताया की लौरिया पंचायत के सभी वार्ड में विभागीय काम हो रहे हैं टेंडर प्रक्रिया से काम कराया गया है, जो काफी धीमी गति से काम हो रहे हैं नुनिया टोला सहित चार जगहों पर टंकी के काम अधुरा है।
मुखिया ने काम में तेजी लाने हेतु विभाग से मांग कि है।
वहीं ग्रामीण जीतेन्द्र दशरथ संतोष आदि ने बताया की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लौरिया में विभागीय उदासीनता के कारण पांच साल होने के करीब भी जल उपलब्ध नहीं होने पर जिला पदाधिकारी से ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *