अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के नाम पर खनन विभाग द्वारा किए जा रहे मनमानी।

अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के नाम पर खनन विभाग द्वारा किए जा रहे मनमानी।

Bihar West Champaran
अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के नाम पर खनन विभाग द्वारा किए जा रहे मनमानी।

जिले में परिवहन द्वारा किए जा रहे उजले बालू की आपूर्ति लगानी पर रोक

सोनसैंड एव कोईलवर से हो रहे पीले बालू का खनन पर किसी तरह का नहीं है रोक

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान राजस्व की कमी को देखते हुए जिले के परिवहन विभाग एवं जिला खनिज विभाग के पदाधिकारी गण संयुक्त रूप से अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध पिछले 5 मार्च 2021 को एक जांच अभियान चलाया था, जांच के दौरान मनुआपुल थाना क्षेत्र के खैरटिया लोहा पुल के समीप एक टेलर पर 100 सीएफटी के करीब सोन बालू पीले रंग का जप्त किया गया  जिस ट्रैक्टर का नंबर बीआर 22 क्यू 8017 बताया जा रहा है।

ट्रैक्टर  मालिक अपने भवन निर्माण कार्य के लिए उक्त बालू को ले जा रहे थे कि अचानक जांच अभियान के दौरान जांच कर रहे पदाधिकारियों ने अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के आरोप में ट्रैक्टर सहित टेलर को जप्त कर मनुआपुल पुलिस को सुपुर्द कर दिया ट्रैक्टर ट्रेलर लौरिया थाना के मठिया गांव निवासी कुंदन राव का बताया जा रहा है।

कुंदन राव के पिता बालेश्वर राव का कहना है कि वहां जांच के क्रम में परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए जुर्माने की राशि 7500 रुपया जमा कर हाथों हाथ पावती रसीद प्राप्त कर लिया गया परंतु उनका आरोप है कि खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर द्वारा पीले बालू की जगह अवैध उजला बालू का आरोप लगाकर गाड़ी पर धारा 379 के अंतर्गत मनुआपुल थाना कांड संख्या 173/21 दर्ज करते हुए 14010 रुपैया की जुर्माना लगाया है।

वही बालेश्वर राव का आरोप है कि विगत वर्ष मेरे ही ट्रैक्टर को जिला खनिज पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर द्वारा एक 11 अक्टूबर 2020 को अवैध खनन के आरोप में जप्त कर मुफस्सिल थाना के सुपुर्द किया गया था जिसे 16 अक्टूबर को प्रधान सचिव खनिज एवं भूतल विभाग पटना द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में आरोप को बेबुनियाद बताते हुए मुक्त किया गया था इस संदर्भ में जिला खनिज पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर से संपर्क करने पर उनसे संपर्क नहीं होने के कारण उनका मंतव्य नहीं लिया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *