कमल साह उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन(पच्छिम चम्पारण) देश में मजबूत सरकार बनाने व देश को बुलंदियों तक ले जाने के लिए मतदान करना सबों के लिए जरूरी है।यह बातें कमल साह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रचार्या अनुपमा कुमारी ने बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत उपस्थित छात्र छात्राओं व शिक्षकों के बीच कहीं।
बताया कि देश को शिखर तक पहुंचाने में सभी देशवासियों को जागरूक रहकर समय समय पर मतदान में भाग लेकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।इससे देश की गरीमा के साथ साथ देश का अस्तित्व बरकरार रहता है। मतदाता जागरूकता अभियान में विधालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने तख्ती पर लिखे तरह तरह के श्लोगन को दिखाते व बोलते हुए विधालय के आस पास के गांवों का भ्रमण कर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत छात्रों ने नौतन ,बलुआ,खापटोला,खैरा टोला, पांडेय टोला आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर मतदान करने का अपील किया।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विधालय के शिक्षकों ने छात्रों के साथ साथ कई गांवों का भ्रमण कर देश की समृद्धि में मतदान को अहम बताया। मौके पर आफताब अहमद खान,आरसी आजम, कौशलेंद्र राम,अजय कुमार,मनीष कुमार चौरसिया,वेद प्रकाश,शुभ प्रकाश,मयुरेश दुबे,नेहा आनंद, दिनेश कुमार,खुशबु कुमारी, दिनेश कुमार,अंजली कुमारी, मोहम्मद कलामुद्दीन आदि सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।