सुपौल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ट्रिपल मर्डर कांड का किया खुलासा।

सुपौल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ट्रिपल मर्डर कांड का किया खुलासा।

Bihar Supaul

सुपौल: पुलिस को आज तीन अलग अलग मामलो में बड़ी कामयाबी मिली जिस मामले में 9 अपराधी को गिरफ़्तार किया सुपौल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज अपने कार्यलय में प्रेस कांफ्रेस कर मिडिया को जानकारी दी गयी जिस मामले में ट्रिपल मर्डर के साथ साथ पिंटू हत्याकांड और ललित हत्याकांड का उद्भेदन किया बल्कि इस मामले से जुड़े 9 क्रिमिनल को गिरफ़्तार करने की जानकारी दी गयी जिसमे सबसे पहले 24 दिसम्बर 2020 की शाम 7 बजकर 15 मिनट में हुए शहर के वार्ड नबर 28 के वार्ड पार्षद पति ललित यादव को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर निर्मम हत्या कर दिया गया।

जिस मामले में 2 सुपारी किलर गिरफ़्तार किये गए गजेंद्र पंडित उर्फ गजो पंडित और दूसरा सुबोध यादव जिसके पास 2 लाख 20 हजार का चेक बरामद पुलिस ने किया वही ललित यादव का एक लड़की से अवैध सबंध में उसकी गोली मार कर निर्मम हत्या की गयी वही दूसरी पुलिस को उपलब्धि पिंटू हत्याकांड में मिली जिस मामले में 5 अपराधियों ने पिंटू कुमार की हत्या बीते 16 जनवरी 2021 को रात 9 बजकर 45 मिनट में बगही के समीप मोबाइल गाड़ी लूटपाट के इनकार करने में 5 अपराधियों ने कर डाली थी जिस मामले में पुलिस सदर थाना इलाके के 5 लुटेरे को गिरफ़्तार कर सफलता हासिल किया।

वही तीसरी कामयाबी सुपौल पुलिस को ट्रिपल मर्डर में मिली जिस मामले में बीते 2 अप्रैल को सुबह पिपरा थाना इलाके के निर्मली पुल के समीप अज्ञात शव मिली लेकिन शाम होते ही तीनो शव का शिनाख्त होते ही 48 घंटे के अंदर सुपौल पुलिस ने इस मामले से जुड़े ना केवल घटना स्थल को ढूढ़ लिया बल्कि दो हत्यारे को गिरफ़्तार कर लिया इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की अष्टधातु के प्लेट के हेरा फेरी मामले में करोडो रूपये एठने के ऐवज में तीनो की निर्मम हत्या को अंजाम देने की बाते बतलायी हांलाकि पुलिस अधीक्षक ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की तमाम घटना वैज्ञानिक साक्ष्य के और प्रमाणों के साथ गिरफ़्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *