जाप सुप्रिमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जाप छात्र परिषद का भूखहड़ताल।

जाप सुप्रिमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जाप छात्र परिषद का भूखहड़ताल।

Bihar East Champaran

पूर्वी चंपारण: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार करने के विरोध में जन अधिकार पार्टी काला दिवस मना रही है जिसके तहत काला पट्टी बांधकर एकदिवसीय भूखहड़ताल किया जा रहा है ,जन अधिकार पार्टी के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी से सिद्ध हो गया कि बिहार की डबल इंजन की सरकार कितना नीच और ओछी है,जहाँ एक तरफ सेवा करने वाले पप्पू यादव को गिरफ्तार करवाती है।

वही स्वास्थ्य माफियाओं और एम्बुलेंस माफियाओ के सरदार सारण सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी को संरक्षण दे रही है श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पप्पू यादव ने सारण के सांसद का काले कारनामे को पूरी दुनिया के सामने दिखाया उससे भाजपा के नेताओं ने घबरा कर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जाप सुप्रिमो पप्पू यादव को गिरफ्तार करवाई है,

छात्र जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार अपने आप को सुशासन की सरकार बोलते है क्या यही है सुशाशन की लोगो को दिन रात मदद करने वाले को जेल और एम्बुलेंस चोरी करने वाले को संरक्षण ,छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि जाप सुप्रिमो पप्पू यादव की बढ़ती लोकप्रियता से सत्ता पक्ष घबरा गई है

और अपने नाकामियों को छिपाने के लिए पप्पू यादव को गिरफ्तार कराया है ,लेकिन बिहार की जनता सबकुछ देख रही है वो अपना निर्णय खुद कर लेगी ,श्री सिंह ने सरकार से अविलम्ब पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की अन्यथा पूरे बिहार के आम अवाम और पार्टी कार्यकर्ता चुप नही बैठेगी और चरणबद्ध आंदोलन तथा जेल भरो आंदोलन करने को विवश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *