तीव्र गति से गेहूँ अधिप्राप्ति कर ससमय लक्ष्य प्राप्त करें : जिलाधिकारी।

तीव्र गति से गेहूँ अधिप्राप्ति कर ससमय लक्ष्य प्राप्त करें : जिलाधिकारी।

Bihar West Champaran

गेहूँ अधिप्राप्ति कार्यों की हुई समीक्षा।

उप विकास आयुक्त को गेहूँ अधिप्राप्ति कार्य का लगातार मॉनिटरिंग करने का निदेश।

गेहूँ अधिप्राप्ति में रुचि नहीं लेने वाले चयनित समितियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई।

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान, जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में  आज जिले में हो रहे गेहूँ अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री रवींद्रनाथ प्रसाद सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, श्री मिथिलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री विजय प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निदेशानुसार जिले में दिनांक 31.05.2021 तक ही किसानों से गेहूँ की खरीद करनी है। गेहूँ अधिप्राप्ति का कार्य तीव्र गति से करते हुए ससमय निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाय। ससमय लक्ष्य प्राप्त करने हेतु गेहूँ खरीदारी की जानकारी जिले के किसानों के बीच व्यापक स्तर पर प्रचारित एवं प्रसारित किया जाय।

उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि किसान सलाहकार के माध्यम से किसानों को ज्यादा से ज्यादा गेहूँ बिक्री करने के लिए प्रेरित कराएंगे। साथ ही गेहूँ बिक्री करने वाले इच्छुक किसानों की त्रुटि रहित अद्यतन सूची तैयार करेंगे। इस कार्य महत्वपूर्ण है, किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि गेंहू अधिप्राप्ति हेतु चयनित सभी समितियों को अविलंब क्रियाशील किया जाय ताकि सरकार द्वारा निर्धारित गेहूँ अधिप्राप्ति लक्ष्य को ससमय प्राप्त किया जा सके। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि यदि कोई समिति गेहूँ अधिप्राप्ति में आनाकानी, लापरवाही या शिथिलता बरतती है तो उसके विरुद्ध विभागीय निदेशानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।  उप विकास आयुक्त को जिले में किये जा रहे गेहूँ अधिप्राप्ति कार्यों का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *