सीएस व अन्य पदाधिकारियों की टीम पहुंची पकड़ी मरहिया पंचायत।
एक से पांच मई तक टीकाकरण अभियान में तेजी लाने हेतु प्रत्येक पंचायत में लोगों को टीका लेने को प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जागरूकता अभियान।
प्रतयेक पंचायत में तीन टीम कर रही है काम।
टीकाकरण अभियान को तेज करने हेतु चलाई जागरूकता अभियान।
सीएस व अन्य पदाधिकारियों की टीम पहुंची पकड़ी मरहिया पंचायत।
एक से पांच मई तक टीकाकरण अभियान में तेजी लाने हेतु प्रत्येक पंचायत में लोगों को टीका लेने को प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया जागरूकता अभियान।
प्रतयेक पंचायत में तीन टीम कर रही है काम। बेतिया लोरिया संवाददाता उमेश ठाकुर लौरिया प्रखंड के पकड़ी मरहिया पंचायत में सीएस अरुण सिन्हा नाडल पदाधिकारी राजेश कुमार बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद सीओ संजय सिन्हा तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अब्दुल गनी एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक की संयुक्त टीम पहुंचकर लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अब्दुल गनी ने बताया की पकड़ी मरहिया पंचायत अंतर्गत तीन टीकाकरण केनद बनाया गया था। जिसमें पकड़ी महादलित बस्ती अवस्थित विधालय तथा पंचायत भवन पकड़ी मरहिया एवम मिडिल स्कूल मरहिया केन्द्र पर टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था।जिसमें प्रत्येक परिवार को टीका लेने में सहुलियत हो।
वहीं सीएस ने कोरोना से बचाव हेतु टीका को कारगर बताया तथा इसके दोनों डोज लेने की लोगों से अपील की।
जागरूकता अभियान में संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारी ने लोगों से मन में भ्रांति हटाने तथा बेहिचक कोवीड वैक्सीन लेने की अपील की।पकड़ी मरहिया पंचायत में सीएस अरुण सिन्हा नाडल पदाधिकारी राजेश कुमार बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद सीओ संजय सिन्हा तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अब्दुल गनी एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक की संयुक्त टीम पहुंचकर लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अब्दुल गनी ने बताया की पकड़ी मरहिया पंचायत अंतर्गत तीन टीकाकरण केनद बनाया गया था। जिसमें पकड़ी महादलित बस्ती अवस्थित विधालय तथा पंचायत भवन पकड़ी मरहिया एवम मिडिल स्कूल मरहिया केन्द्र पर टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था।जिसमें प्रत्येक परिवार को टीका लेने में सहुलियत हो।
वहीं सीएस ने कोरोना से बचाव हेतु टीका को कारगर बताया तथा इसके दोनों डोज लेने की लोगों से अपील की।
जागरूकता अभियान में संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारी ने लोगों से मन में भ्रांति हटाने तथा बेहिचक कोवीड वैक्सीन लेने की अपील की।
