जिलाधिकारी ने गुदरा गांव में सिकरहना नदी से हो रहे कटाव का लिया जायजा।

जिलाधिकारी ने गुदरा गांव में सिकरहना नदी से हो रहे कटाव का लिया जायजा।

Bihar West Champaran

शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य कराने का निदेश।

62 आरडी अवस्थित कोहरा नदी की तलहटी की साफ-सफाई का निदेश।

बेतियामझौलिया संवाददाता संतोष कुमार बैठा जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव से जिलेवासियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न तटबंधों की मरम्मति सहित अन्य फ्लड प्रोटक्शन कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, संबंधित कार्यपालक अभियंता, अंचलाधिकारी को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। उक्त सभी अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से तटबंधों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा जिन तटबंधों की मरम्मति की जानी है वहां त्वरित गति से कार्य कराया जा रहा है।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन को मझौलिया प्रखंड अंतर्गत गुदरा गांव में सिकरहना नदी से सड़क का कटाव होने की सूचना मिली। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज मझौलिया प्रखंड अंतर्गत गुदरा गांव में सिकरहना नदी से हो रहे कटाव स्थल का जायजा लिया गया तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को फ्लड प्रोटक्शन कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। गुदरा गांव में कटाव स्थल का जायजा लेेने के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, सिकरहना तटबंध, मोतिहारी को बिना देरी किये तीव्र गति से सुरक्षात्मक कार्रवाई शुरू करने का निदेश दिया है।

इसी क्रम में बेलाघाटी वितरणी नहर के बिन्दु संख्या-62 अवस्थित कोहरा नदी का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नदी की तलहटी की साफ-सफाई हो जाये तो पानी का प्रवाह बिना किसी क्षति किये आगे की ओर निकल जायेगा। पानी रुक जाने के कारण हमेशा बांध के टूट जाने और बाढ़ आने की संभावना बनी रहती है। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कार्यपालक अभियंता को नदी के तल की साफ-सफाई एवं गाद निकालने की कार्रवाई शीघ्र कराने सहित आसपास के तटबंधों का पैनी नजर बनाये रखने का निदेश दिया गया।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, श्री एस. सेधु माधवन, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा कोषांग, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, ओएसडी, श्री बैद्यनाथ प्रसाद, बीडीओ, मझौलिया सहित संबंधित कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *